नई दिल्ली : डब्ल्यूपीएल का 9वां मुकाबला गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम मुंबई में खेला जाएगा. रात 7:30 बजे मैच शुरू होगा. दोनों टीमें तीन-तीन मैच खेल चुकी हैं. दिल्ली कैपिटल्स ( डीसी ) ने तीन में से दो मैच जीते हैं, जिनमें एक में हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली कैपिटल्स अंकतालिका में चार प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है.
गुजरात जायंट्स ने तीन मुकाबलों में से एक में जीत दर्ज की है. स्नेह राणा की टीम को दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. जायंट्स अंकतालिका में दो प्वाइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है. जायंट्स की टीम के लिए सीजन की शुरुआत सही नहीं रही. पहले ही मुकाबले में जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी को चोट लग गई थी. जिसके कारण वो डब्ल्यूपीएल से बाहर हो गई हैं. उनके जाने के बाद टीम में लौरा वोल्वार्डट आई हैं. लौरा सलामी बल्लेबाज हैं जिनके टीम में आने से जायंट्स की टीम को मजबूती मिलेगी. लौरा ने महिला टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाए थे.
गुजरात जायंट्स टीम :
स्नेह राणा ( कप्तान ) अश्वनी कुमारी, हरलीन देओल, सोफिया डंकले, हर्ले गाला, एशले गार्डनर, किम गर्थ, दयालन हेमलता, मानसी जोशी, तनुजा कंवर, सबभिनेनी मेघना, मोनिका पटेल, शबनम एमडी, परुणिका सिसोदिया, एनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा ( विकेटकीपर बल्लेबाज ) जॉर्जिया वेयरहैम, लौरा वोल्वार्ड्ट.
दिल्ली कैपिटल्स टीम :
मेग लैनिंग ( कप्तान ), तानिया भाटिया ( विकेटकीपर बल्लेबाज ), ऐलिस कैपसी, लौरा हैरिस, जसिया अख्तर, जेस जोनासेन, मरिजैन कप्प, मीनू मणि, अपर्णा मोंडल, तारा नॉरिस, शिखा पाण्डेय, पूनम यादव, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, तीता साधु, शेफाली वर्मा, स्नेहा दीप्ति, राधा यादव.
GG vs DC WPl 2023 Today Fixtures : मेग लेनिंग की टीम से पार पाना स्नेह राणा के लिए नहीं होगा आसान - WPL 2023 Today Fixtures
डब्ल्यूपीएल में आज गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स ( GG vs DC WPl 2023 Today Fixtures ) के बीच मुकाबला होगा. जायंट्स की टीम में साउथ अफ्रीका की धाकड़ बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट शामिल हो गई हैं.
नई दिल्ली : डब्ल्यूपीएल का 9वां मुकाबला गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम मुंबई में खेला जाएगा. रात 7:30 बजे मैच शुरू होगा. दोनों टीमें तीन-तीन मैच खेल चुकी हैं. दिल्ली कैपिटल्स ( डीसी ) ने तीन में से दो मैच जीते हैं, जिनमें एक में हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली कैपिटल्स अंकतालिका में चार प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है.
गुजरात जायंट्स ने तीन मुकाबलों में से एक में जीत दर्ज की है. स्नेह राणा की टीम को दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. जायंट्स अंकतालिका में दो प्वाइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है. जायंट्स की टीम के लिए सीजन की शुरुआत सही नहीं रही. पहले ही मुकाबले में जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी को चोट लग गई थी. जिसके कारण वो डब्ल्यूपीएल से बाहर हो गई हैं. उनके जाने के बाद टीम में लौरा वोल्वार्डट आई हैं. लौरा सलामी बल्लेबाज हैं जिनके टीम में आने से जायंट्स की टीम को मजबूती मिलेगी. लौरा ने महिला टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाए थे.
गुजरात जायंट्स टीम :
स्नेह राणा ( कप्तान ) अश्वनी कुमारी, हरलीन देओल, सोफिया डंकले, हर्ले गाला, एशले गार्डनर, किम गर्थ, दयालन हेमलता, मानसी जोशी, तनुजा कंवर, सबभिनेनी मेघना, मोनिका पटेल, शबनम एमडी, परुणिका सिसोदिया, एनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा ( विकेटकीपर बल्लेबाज ) जॉर्जिया वेयरहैम, लौरा वोल्वार्ड्ट.
दिल्ली कैपिटल्स टीम :
मेग लैनिंग ( कप्तान ), तानिया भाटिया ( विकेटकीपर बल्लेबाज ), ऐलिस कैपसी, लौरा हैरिस, जसिया अख्तर, जेस जोनासेन, मरिजैन कप्प, मीनू मणि, अपर्णा मोंडल, तारा नॉरिस, शिखा पाण्डेय, पूनम यादव, अरुंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, तीता साधु, शेफाली वर्मा, स्नेहा दीप्ति, राधा यादव.