ETV Bharat / sports

नेपाल के पूर्व कप्तान संदीप लामिचाने नाबालिग से रेप के दोषी करार, खतरे में पड़ा क्रिकेट करियर - nepal cricket

आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे नेपाल के पूर्व कप्तान संदीप लामिचाने को नाबालिग से बलात्कार के दोषी करार दिए गए हैं. अगली सुनवाई में उनकी सजा का ऐलान किया जाएगा जिससे उनका क्रिकेट करियर खतरे में पड़ता हुआ नजर आ रहा है.

Sandeep Lamichhane
संदीप लामिचाने
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 29, 2023, 11:01 PM IST

काठमांडू : नेपाल की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल में खेल चुके संदीप लामिचाने को एक अदालत ने शुक्रवार को नाबालिग से बलात्कार का दोषी ठहराया है. जिससे इस युवा क्रिकेटर के करियर पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं.

बता दें कि नेपाल की अदालत ने जनवरी में लामिचाने को रिहा कर दिया था जिन्हें पिछले साल अगस्त में 17 साल की लड़की द्वारा काठमांडू के एक होटल के कमरे में बलात्कार का आरोप लगाने के बाद गिरफ्तार किया गया था.

23 वर्षीय लामिचाने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने वाले नेपाल के पहले क्रिकेटर हैं. उन्होंने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी के लिए पदार्पण किया था.

काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार न्यायाधीश शिशिर राज ढकाल की एकल पीठ ने शुक्रवार को आदेश पारित किया. अंतिम सुनवाई रविवार को शुरू हुई थी.

काठमांडू जिला अदालत ने शुक्रवार को लामिचाने को बलात्कार का दोषी ठहराया. रिपोर्ट में कहा गया कि अगली सुनवाई में लामिचाने की जेल की सजा तय होगी. वह फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. 12 जनवरी को पाटन उच्च न्यायालय ने उन्हें रिहा करने का आदेश दिया था.

लेग स्पिनर लामिचाने अपनी खतरनाक गुगली के कारण जाने जाते हैं और वो दुनिया भर की बड़ी टी20 लीग में काफी लोकप्रिय क्रिकेटर थे. जिसमें आस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग, वेस्टइंडीज की कैरेबियाई प्रीमियर लीग और पाकिस्तान की पाकिस्तान सुपर लीग शामिल हैं.

लामिचाने का अब तक का अंतर्राष्ट्रीय करियर भी बेहद शानदार रहा था और उनके नाम वनडे में दूसरे सबसे तेज 50 विकेट और टी20I में तीसरे सबसे तेज 50 विकेट झटकने का रिकॉर्ड दर्ज है.

ये भी पढ़ें -

काठमांडू : नेपाल की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल में खेल चुके संदीप लामिचाने को एक अदालत ने शुक्रवार को नाबालिग से बलात्कार का दोषी ठहराया है. जिससे इस युवा क्रिकेटर के करियर पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं.

बता दें कि नेपाल की अदालत ने जनवरी में लामिचाने को रिहा कर दिया था जिन्हें पिछले साल अगस्त में 17 साल की लड़की द्वारा काठमांडू के एक होटल के कमरे में बलात्कार का आरोप लगाने के बाद गिरफ्तार किया गया था.

23 वर्षीय लामिचाने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने वाले नेपाल के पहले क्रिकेटर हैं. उन्होंने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी के लिए पदार्पण किया था.

काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार न्यायाधीश शिशिर राज ढकाल की एकल पीठ ने शुक्रवार को आदेश पारित किया. अंतिम सुनवाई रविवार को शुरू हुई थी.

काठमांडू जिला अदालत ने शुक्रवार को लामिचाने को बलात्कार का दोषी ठहराया. रिपोर्ट में कहा गया कि अगली सुनवाई में लामिचाने की जेल की सजा तय होगी. वह फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. 12 जनवरी को पाटन उच्च न्यायालय ने उन्हें रिहा करने का आदेश दिया था.

लेग स्पिनर लामिचाने अपनी खतरनाक गुगली के कारण जाने जाते हैं और वो दुनिया भर की बड़ी टी20 लीग में काफी लोकप्रिय क्रिकेटर थे. जिसमें आस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग, वेस्टइंडीज की कैरेबियाई प्रीमियर लीग और पाकिस्तान की पाकिस्तान सुपर लीग शामिल हैं.

लामिचाने का अब तक का अंतर्राष्ट्रीय करियर भी बेहद शानदार रहा था और उनके नाम वनडे में दूसरे सबसे तेज 50 विकेट और टी20I में तीसरे सबसे तेज 50 विकेट झटकने का रिकॉर्ड दर्ज है.

ये भी पढ़ें -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.