ETV Bharat / sports

Bishan Singh Bedi Death : पूर्व भारतीय कप्तान और महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी का निधन, 77 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है. भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी का लंबी बिमारी के बाद 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है.

bishan singh bedi
बिशन सिंह बेदी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 23, 2023, 4:14 PM IST

Updated : Oct 23, 2023, 4:52 PM IST

हैदराबाद : भारत की मेजबानी में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के बीच एक बुरी खबर सामने आई है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी का लंबी बिमारी के बाद 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. भारत के लिए 67 मैच खेलने वाले बिशन सिंह का जन्म 25 सितंबर 1946 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था.

  • The BCCI mourns the sad demise of former India Test Captain and legendary spinner, Bishan Singh Bedi.

    Our thoughts and prayers are with his family and fans in these tough times.

    May his soul rest in peace 🙏 pic.twitter.com/oYdJU0cBCV

    — BCCI (@BCCI) October 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मशहूर स्पिन चौकड़ी का थे हिस्सा
बिशन सिंह बेदी 1970 के दशक की मशहूर स्पिन चौकड़ी बेदी का हिस्सा थे. उन्होंने इरापल्ली प्रसन्ना, बीएस चंद्रशेखर और एस वेंकटराघवन के साथ भारत में स्पिन बॉलिंग की नींव रखी. इस स्पिन चौकड़ी ने मिलकर भारत के लिए कुल 231 टेस्ट खेले और 853 विकेट हासिल किए.

बिशन सिंह बेदी का क्रिकेट करियर
भारत के लिए 1966 में टेस्ट डेब्यू करने वाले बिशन सिंह बेदी ने अपने अकेले के दम पर भारत को कई मैच जिताए. बेदी ने अपने क्रिकेटिंग करियर में भारत के लिए 67 टेस्ट मैच खेले और 28.71 के शानदार औसत के साथ 266 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने 14 बार 5 विकेट हॉल और 1 बार 10 विकेट हॉल हासिल किया. 1977 में इस दिग्गज स्पिनर ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया.

कप्तानी में भी दिखाया कमाल
अपनी स्पिन गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को गच्चा देने वाले बिशन सिंह बेदी ने टीम इंडिया का शानदार तरीके से नेतृत्व भी किया. 1976 में मंसूर अली खान पटौदी को हटाकर बिशन सिंह बेदी को कप्तान बनाया गया. बेदी ने 1976 से 1978 के बीच भारतीय टीम की कमान संभाली और टीम में लड़ने की क्षमता पैदा करने के साथ-साथ अनुशासन के बेंचमार्क स्थापित किए.

1976 में बेदी के नेतृत्व में ही भारत ने उस समय की सबसे मजबूत टीम वेस्टइंडीज को वेस्टइंडीज में जाकर टेस्ट सीरीज में हराया. लेकिन लगातार कई सीरीज हारने के बाद उन्हें कप्तानी से हटाकर सुनील गावस्कर को टीम की कमान सौंपी गई.

ये भी पढे़ं -

हैदराबाद : भारत की मेजबानी में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के बीच एक बुरी खबर सामने आई है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी का लंबी बिमारी के बाद 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. भारत के लिए 67 मैच खेलने वाले बिशन सिंह का जन्म 25 सितंबर 1946 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था.

  • The BCCI mourns the sad demise of former India Test Captain and legendary spinner, Bishan Singh Bedi.

    Our thoughts and prayers are with his family and fans in these tough times.

    May his soul rest in peace 🙏 pic.twitter.com/oYdJU0cBCV

    — BCCI (@BCCI) October 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मशहूर स्पिन चौकड़ी का थे हिस्सा
बिशन सिंह बेदी 1970 के दशक की मशहूर स्पिन चौकड़ी बेदी का हिस्सा थे. उन्होंने इरापल्ली प्रसन्ना, बीएस चंद्रशेखर और एस वेंकटराघवन के साथ भारत में स्पिन बॉलिंग की नींव रखी. इस स्पिन चौकड़ी ने मिलकर भारत के लिए कुल 231 टेस्ट खेले और 853 विकेट हासिल किए.

बिशन सिंह बेदी का क्रिकेट करियर
भारत के लिए 1966 में टेस्ट डेब्यू करने वाले बिशन सिंह बेदी ने अपने अकेले के दम पर भारत को कई मैच जिताए. बेदी ने अपने क्रिकेटिंग करियर में भारत के लिए 67 टेस्ट मैच खेले और 28.71 के शानदार औसत के साथ 266 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने 14 बार 5 विकेट हॉल और 1 बार 10 विकेट हॉल हासिल किया. 1977 में इस दिग्गज स्पिनर ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया.

कप्तानी में भी दिखाया कमाल
अपनी स्पिन गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को गच्चा देने वाले बिशन सिंह बेदी ने टीम इंडिया का शानदार तरीके से नेतृत्व भी किया. 1976 में मंसूर अली खान पटौदी को हटाकर बिशन सिंह बेदी को कप्तान बनाया गया. बेदी ने 1976 से 1978 के बीच भारतीय टीम की कमान संभाली और टीम में लड़ने की क्षमता पैदा करने के साथ-साथ अनुशासन के बेंचमार्क स्थापित किए.

1976 में बेदी के नेतृत्व में ही भारत ने उस समय की सबसे मजबूत टीम वेस्टइंडीज को वेस्टइंडीज में जाकर टेस्ट सीरीज में हराया. लेकिन लगातार कई सीरीज हारने के बाद उन्हें कप्तानी से हटाकर सुनील गावस्कर को टीम की कमान सौंपी गई.

ये भी पढे़ं -

Last Updated : Oct 23, 2023, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.