मुल्तान : 16वें एशिया कप का आगाज आज मुल्तान के स्टेडियम में होने जा रहा है. पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेले जाने वाले इस मैच के पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी फहीम अशरफ ने नेपाली टीम के बॉलिंग आलराउंडर प्रतिस जीसी को मुल्तान का फेमस सोहन हलवा खिलाकर अगवानी की और उनसे इस खास डिश के बारे में अनुभव जानने की कोशिश की.
-
A sweet treat for our guests from Nepal 🇳🇵🤩@iFaheemAshraf introduces Pratis GC to Multan's famous 𝒔𝒐𝒉𝒂𝒏 𝒉𝒂𝒍𝒘𝒂@ACCMedia1 #AsiaCup2023 pic.twitter.com/cqys87JQJz
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A sweet treat for our guests from Nepal 🇳🇵🤩@iFaheemAshraf introduces Pratis GC to Multan's famous 𝒔𝒐𝒉𝒂𝒏 𝒉𝒂𝒍𝒘𝒂@ACCMedia1 #AsiaCup2023 pic.twitter.com/cqys87JQJz
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 29, 2023A sweet treat for our guests from Nepal 🇳🇵🤩@iFaheemAshraf introduces Pratis GC to Multan's famous 𝒔𝒐𝒉𝒂𝒏 𝒉𝒂𝒍𝒘𝒂@ACCMedia1 #AsiaCup2023 pic.twitter.com/cqys87JQJz
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 29, 2023
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्स पर जारी किए गए वीडियो के अनुसार पाकिस्तानी खिलाड़ी फहीम अशरफ में नेपाली खिलाड़ी प्रतिस जीसी को मुल्तान का फेमस सोहन हलवा खिलाते हुए उनसे इसके स्वाद का रिएक्शन जानना चाहा. मिठाई खाने के बाद नेपाली खिलाड़ी ने इस मिठाई को खाकर काफी तारीफ की. उन्होंने कहा कि इसके पहले इस तरह की मिठाई उन्होंने नहीं खाई है. वही प्रतिश जीसी ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को इसके लिए थैंक्स कहते हुए नेपाल आने का निमंत्रण दिया, ताकि वे उन्हें नेपाली डिश खिला सकें.
इसके अलावा दोनों खिलाड़ियों ने मुल्तान की पिच और मैच की कंडीशन के बारे में भी चर्चा की, जिसमें फहीम अशरफ ने बताया कि मुल्तान का क्रिकेट मैदान काफी बड़ा है और गर्मी होने के कारण यहां तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है.
आपको बता दें कि एशिया कप 2023 का आगाज आज नेपाल और पाकिस्तान के बीच मैच से होने जा रहा है. हाइब्रिड मॉडल में खेले जा रहे एशिया कप का फाइनल 17 सितंबर को श्रीलंका में खेला जाएगा.