ETV Bharat / sports

Multan Sohan Halwa Video : फहीम अशरफ ने नेपाली आलराउंडर को खिलाया मुल्तान का सोहन हलवा, मिला नेपाल आकर दाल-भात खाने का न्योता - मुल्तान का सोहन हलवा

Faheem Ashraf fed Multan Sohan Halwa to Nepali Pratis GC : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वीडियो शेयर करके पाकिस्तान के द्वारा नेपाली खिलाड़ियों की गयी खातिरदारी को दिखाने की कोशिश की है....

Faheem Ashraf fed Multan Sohan Halwa to Nepali Pratis GC
फहीम अशरफ ने नेपाली आलराउंडर को खिलाया मुल्तान का सोहन हलवा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 30, 2023, 1:34 PM IST

मुल्तान : 16वें एशिया कप का आगाज आज मुल्तान के स्टेडियम में होने जा रहा है. पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेले जाने वाले इस मैच के पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी फहीम अशरफ ने नेपाली टीम के बॉलिंग आलराउंडर प्रतिस जीसी को मुल्तान का फेमस सोहन हलवा खिलाकर अगवानी की और उनसे इस खास डिश के बारे में अनुभव जानने की कोशिश की.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्स पर जारी किए गए वीडियो के अनुसार पाकिस्तानी खिलाड़ी फहीम अशरफ में नेपाली खिलाड़ी प्रतिस जीसी को मुल्तान का फेमस सोहन हलवा खिलाते हुए उनसे इसके स्वाद का रिएक्शन जानना चाहा. मिठाई खाने के बाद नेपाली खिलाड़ी ने इस मिठाई को खाकर काफी तारीफ की. उन्होंने कहा कि इसके पहले इस तरह की मिठाई उन्होंने नहीं खाई है. वही प्रतिश जीसी ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को इसके लिए थैंक्स कहते हुए नेपाल आने का निमंत्रण दिया, ताकि वे उन्हें नेपाली डिश खिला सकें.

इसके अलावा दोनों खिलाड़ियों ने मुल्तान की पिच और मैच की कंडीशन के बारे में भी चर्चा की, जिसमें फहीम अशरफ ने बताया कि मुल्तान का क्रिकेट मैदान काफी बड़ा है और गर्मी होने के कारण यहां तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है.

आपको बता दें कि एशिया कप 2023 का आगाज आज नेपाल और पाकिस्तान के बीच मैच से होने जा रहा है. हाइब्रिड मॉडल में खेले जा रहे एशिया कप का फाइनल 17 सितंबर को श्रीलंका में खेला जाएगा.

संबंधित खबरें..

मुल्तान : 16वें एशिया कप का आगाज आज मुल्तान के स्टेडियम में होने जा रहा है. पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेले जाने वाले इस मैच के पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी फहीम अशरफ ने नेपाली टीम के बॉलिंग आलराउंडर प्रतिस जीसी को मुल्तान का फेमस सोहन हलवा खिलाकर अगवानी की और उनसे इस खास डिश के बारे में अनुभव जानने की कोशिश की.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्स पर जारी किए गए वीडियो के अनुसार पाकिस्तानी खिलाड़ी फहीम अशरफ में नेपाली खिलाड़ी प्रतिस जीसी को मुल्तान का फेमस सोहन हलवा खिलाते हुए उनसे इसके स्वाद का रिएक्शन जानना चाहा. मिठाई खाने के बाद नेपाली खिलाड़ी ने इस मिठाई को खाकर काफी तारीफ की. उन्होंने कहा कि इसके पहले इस तरह की मिठाई उन्होंने नहीं खाई है. वही प्रतिश जीसी ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को इसके लिए थैंक्स कहते हुए नेपाल आने का निमंत्रण दिया, ताकि वे उन्हें नेपाली डिश खिला सकें.

इसके अलावा दोनों खिलाड़ियों ने मुल्तान की पिच और मैच की कंडीशन के बारे में भी चर्चा की, जिसमें फहीम अशरफ ने बताया कि मुल्तान का क्रिकेट मैदान काफी बड़ा है और गर्मी होने के कारण यहां तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है.

आपको बता दें कि एशिया कप 2023 का आगाज आज नेपाल और पाकिस्तान के बीच मैच से होने जा रहा है. हाइब्रिड मॉडल में खेले जा रहे एशिया कप का फाइनल 17 सितंबर को श्रीलंका में खेला जाएगा.

संबंधित खबरें..

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.