ETV Bharat / sports

इरफान पठान व भारतीय बल्लेबाजी कोच ने केएल राहुल की तारीफों के पुल बांधे - man of crisis

भारतीय बल्लेबाजी कोच व पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने KL Rahul की इस शानदार पारी की जमकर तारीफ की है. भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने केएल राहुल को टीम इंडिया का संकटमोचक बताया है. इरफ़ान ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा- इस पारी में सब कुछ है.

Sumptuous lofted drives, glorious shots: Indian Batting coach Vikram Rathour Irfan Pathan hails Kl Rahul's valiant knock
इरफान पठान विक्रम राठौर
author img

By IANS

Published : Dec 27, 2023, 2:38 PM IST

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने सेंचुरियन की मुश्किल पिच पर शानदार पारी खेलने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की जमकर तारीफ की और 'विषम परिस्थितियों में कौशल के अभूतपूर्व प्रदर्शन' के लिए उनकी सराहना की. पहले दिन सेंचुरियन की कठिन पिच पर शक्तिशाली दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों के खिलाफ 92/4 पर संघर्ष करते हुए, KL Rahul ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, और अविजित 70 रन बनाकर भारत को मैच में वापस ला दिया. उनके दृढ़ प्रदर्शन ने भारत को 8 विकेट पर 208 रन तक पहुंचाया, बारिश के कारण दिन का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा.

इरफ़ान ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, "शानदार लॉफ्टेड ड्राइव, मैदान पर शानदार शॉट, क्रैकिंग पुल, बेहतरीन लीव्स, एक मजबूत डिफेंस - इस पारी में यह सब कुछ है. चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कौशल का अभूतपूर्व प्रदर्शन." मध्यक्रम में पहली बार बल्लेबाजी कर रहे Rahul ने दक्षिण अफ्रीका के मजबूत तेज आक्रमण की चुनौती का सामना करते हुए अपनी पारी के एक महत्वपूर्ण हिस्से में पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ बल्लेबाजी करते हुए आक्रामकता के साथ सावधानी का सफलतापूर्वक मिश्रण करके अपने कौशल का प्रदर्शन किया. बारिश के कारण पहले दिन का खेल छोटा होने के बाद भारत 208/8 से आगे खेलेगा. 70 रन बनाकर नाबाद रहे राहुल के पास मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा हैं.

बल्लेबाजी कोच ने जमकर तारीफ की
मैच के बाद विक्रम राठौर ने KL Rahul की इस शानदार पारी की जमकर तारीफ की. अफ्रीकी तेज आक्रमण से निपटने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को पहले दिन खूब संघर्ष करना पड़ा. टॉप ऑर्डर के जल्द पवेलियन लौट जाने के बाद टीम इंडिया बैकफुट पर थी. 100 रन के भीतर चार विकेट गिर चुके थे. फिर, Rahul क्रीज पर आए. उन्होंने एक छोर को संभाले रखा. पहले दिन का खेल खत्म होने तक राहुल नाबाद 70 रन बना चुके हैं. उन्होंने 105 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के लगाए हैं. ऐसे में Indian Batting coach Vikram Rathour ने केएल राहुल को टीम इंडिया का 'संकटमोचक' बताया है.

KL Rahul
केएल राहुल

भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने कहा, "मुझे लगता है कि वह निश्चित रूप से हमारे लिए 'मैन ऑफ क्राइसिस' हैं. हर बार कठिन परिस्थितियां में ज्यादातर समय वह टीम के लिए खड़ा रहते हैं. राहुल एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो उन परिस्थितियों को वास्तव में अच्छी तरह से संभालते हैं. उन्हें पता है कि अच्छी बॉल्स को डिफेंड करना है जबकि खराब बॉल्स पर रन बनाना है." Man of crisis KL Rahul . india vs sa . india vs south africa . Irfan Pathan .

यह भी पढ़ें :

रोहित, कोहली सहित भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर ने किया निराश, फैंस को थी बहुत उम्मीदें

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने सेंचुरियन की मुश्किल पिच पर शानदार पारी खेलने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की जमकर तारीफ की और 'विषम परिस्थितियों में कौशल के अभूतपूर्व प्रदर्शन' के लिए उनकी सराहना की. पहले दिन सेंचुरियन की कठिन पिच पर शक्तिशाली दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों के खिलाफ 92/4 पर संघर्ष करते हुए, KL Rahul ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, और अविजित 70 रन बनाकर भारत को मैच में वापस ला दिया. उनके दृढ़ प्रदर्शन ने भारत को 8 विकेट पर 208 रन तक पहुंचाया, बारिश के कारण दिन का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा.

इरफ़ान ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, "शानदार लॉफ्टेड ड्राइव, मैदान पर शानदार शॉट, क्रैकिंग पुल, बेहतरीन लीव्स, एक मजबूत डिफेंस - इस पारी में यह सब कुछ है. चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कौशल का अभूतपूर्व प्रदर्शन." मध्यक्रम में पहली बार बल्लेबाजी कर रहे Rahul ने दक्षिण अफ्रीका के मजबूत तेज आक्रमण की चुनौती का सामना करते हुए अपनी पारी के एक महत्वपूर्ण हिस्से में पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ बल्लेबाजी करते हुए आक्रामकता के साथ सावधानी का सफलतापूर्वक मिश्रण करके अपने कौशल का प्रदर्शन किया. बारिश के कारण पहले दिन का खेल छोटा होने के बाद भारत 208/8 से आगे खेलेगा. 70 रन बनाकर नाबाद रहे राहुल के पास मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा हैं.

बल्लेबाजी कोच ने जमकर तारीफ की
मैच के बाद विक्रम राठौर ने KL Rahul की इस शानदार पारी की जमकर तारीफ की. अफ्रीकी तेज आक्रमण से निपटने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को पहले दिन खूब संघर्ष करना पड़ा. टॉप ऑर्डर के जल्द पवेलियन लौट जाने के बाद टीम इंडिया बैकफुट पर थी. 100 रन के भीतर चार विकेट गिर चुके थे. फिर, Rahul क्रीज पर आए. उन्होंने एक छोर को संभाले रखा. पहले दिन का खेल खत्म होने तक राहुल नाबाद 70 रन बना चुके हैं. उन्होंने 105 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के लगाए हैं. ऐसे में Indian Batting coach Vikram Rathour ने केएल राहुल को टीम इंडिया का 'संकटमोचक' बताया है.

KL Rahul
केएल राहुल

भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने कहा, "मुझे लगता है कि वह निश्चित रूप से हमारे लिए 'मैन ऑफ क्राइसिस' हैं. हर बार कठिन परिस्थितियां में ज्यादातर समय वह टीम के लिए खड़ा रहते हैं. राहुल एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो उन परिस्थितियों को वास्तव में अच्छी तरह से संभालते हैं. उन्हें पता है कि अच्छी बॉल्स को डिफेंड करना है जबकि खराब बॉल्स पर रन बनाना है." Man of crisis KL Rahul . india vs sa . india vs south africa . Irfan Pathan .

यह भी पढ़ें :

रोहित, कोहली सहित भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर ने किया निराश, फैंस को थी बहुत उम्मीदें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.