नई दिल्ली: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का कहना है कि टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को टी20 में ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने उतरना चाहिए. स्टोक्स ने भारत के खिलाफ हाल में ही संपन्न हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज में नंबर-5 और नंबर-6 पर बल्लेबाजी की थी. भारत ने यह सीरीज 3-2 से अपने नाम की थी.
स्टोक्स को पहले और तीसरे मैच में बल्लेबाजी नहीं मिली थी जबकि उन्होंने अन्य मैचों में 24, 46 और 14 रन बनाए थे.
पीटरसन ने ट्वीट कर कहा, "स्टोक्स नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतर कर तथा पार्ट टाइम गेंदबाजी कर खुद को बर्बाद कर रहे हैं. जॉनी बेयरस्टो टी20 में ओपनर हैं और अगर वह ओपनिंग करने नहीं उतर रहे हैं तो स्टोक्स को नंबर-4 पर भेजना चाहिए."
-
Ben Stokes is completely wasted at 6 as a batter and bowling part time.
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) March 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Bairstow in T20’s is an opener.
If he doesn’t open, Stokes bats 4!
">Ben Stokes is completely wasted at 6 as a batter and bowling part time.
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) March 20, 2021
Bairstow in T20’s is an opener.
If he doesn’t open, Stokes bats 4!Ben Stokes is completely wasted at 6 as a batter and bowling part time.
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) March 20, 2021
Bairstow in T20’s is an opener.
If he doesn’t open, Stokes bats 4!
दुनिया के नंबर- 1 टी-20I बल्लेबाज ने तोड़ा कोहली का विराट रिकॉर्ड, रेस में निकले सबसे आगे
भारत ने पांचवें टी20 मुकाबले में कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा की पहले विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी के दम पर दो विकेट पर 224 रन बनाए थे और इंग्लैंड को आठ विकेट पर 188 रन पर रोककर यह मुकाबला 36 रनों से जीता था.