ETV Bharat / sports

शास्त्री ने दिनेश कार्तिक को दी सलाह, वाशिंगटन को तमिलनाडु टीम में शीर्ष चार में कराएं बल्लेबाजी

author img

By

Published : Mar 7, 2021, 7:42 PM IST

भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने सुझाव भी दिया कि वाशिंगटन को तमिलनाडु के लिए सभी प्रारूपों में शीर्ष चार में बल्लेबाजी शुरू करनी चाहिए.

Dinesh Kartik
Dinesh Kartik

अहमदाबाद : रवि शास्त्री अपनी हरफनमौला काबिलियत की बदौलत 80 के दशक में सुनील गावस्कर और कपिल देव के पसंदीदा हुआ करते थे और भारतीय मुख्य कोच का मानना है कि युवा वाशिंगटन सुंदर मौजूदा टेस्ट टीम में यही भूमिका निभा सकते हैं.

भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री

बाएं हाथ के विशेषज्ञ बल्लेबाज सुंदर ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं, उन्होंने अपने चार टेस्ट में तीन अर्धशतकीय पारी खेलने के अलावा छह विकेट भी चटकाए हैं जिसमें स्टीव स्मिथ और जो रूट का विकेट भी शामिल है.

ये भी पढ़े- IPL 2021: 9 अप्रैल से होगा आईपीएल का आगाज, इस दिन खेला जाएगा फाइनल

क्या आपको उसमें अपनी छवि दिखायी देती है? तो 80 टेस्ट के अनुभवी शास्त्री ने कहा, "मुझे लगता है कि वाशी में मेरी तुलना में ज्यादा नैसर्गिक प्रतिभा है."

करीब 4000 रन और 150 से ज्यादा विकेट चटका चुके शास्त्री ने कहा, "उसमें काबिलियत है और वह काफी आगे जा सकता है. अगर वह अपनी गेंदबाजी (टेस्ट में) पर ध्यान दे तो भारत के पास विदेशी परिस्थितियों के लिए छठे नंबर पर बहुत अच्छा खिलाड़ी हो सकता है."

वाशिंगटन सुंदर
वाशिंगटन सुंदर

उन्होंने रविवार को वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "ऐसा खिलाड़ी जो आपको 50, 60 और 70 के करीब रन बनाकर दे दे और फिर आपके लिए 20 ओवर गेंदबाजी करे और दो से तीन विकेट भी चटका सके. (1980 के पूरे दशक के दौरान) यह विदेशों में मेरा काम हुआ करता था और मुझे लगता है कि वह इसे आसानी से कर सकता है."

ये भी पढ़े- बायो बबल में खिलाड़ियों को समझने और क्रिकेट पर बात करने का मौका मिला : शास्त्री

शास्त्री ने सुझाव भी दिया कि वाशिंगटन को तमिलनाडु के लिए सभी प्रारूपों में शीर्ष चार में बल्लेबाजी शुरू करनी चाहिए.

उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से, उसे अपने राज्य के लिए शीर्ष चार स्थान में बल्लेबाजी करनी चाहिए. इसके बारे में कोई सवाल ही नहीं है. मैं तमिलनाडु के चयनकर्ताओं या डीके (कप्तान दिनेश कार्तिक) से इस बारे में बात करना चाहूंगा. मुझे लगता है कि उसे शीर्ष चार स्थान में बल्लेबाजी करनी चाहिए."

Ravi Shastri, Indian Cricket team, IND vs ENG
भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी

उनके लिए वाशिंगटन की 96 रन की पारी (जो छह विकेट पर 153 रन के स्कोर पर बनी) चेन्नई में उनकी नाबाद 85 रन की पारी से ज्यादा बेहतर थी.

उन्होंने कहा, "वाशिंगटन सुंदर, यह स्वप्निल है. दुनिया के कुछ सबसे मुश्किल गेंदबाजों का सामना करना. मैं कहूंगा कि उसकी यह पारी काफी बेहतर थी क्योंकि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का स्थान दांव पर लगा था."

ये भी पढ़े- क्या IPL 2021 में मिलेगी दर्शकों को इंट्री... सामने आया बीसीसीआई का जवाब

शास्त्री ने कहा कि वह वाशिंगटन और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों से खुद को जोड़कर देख सकते हैं क्योंकि उन्होंने भी कम उम्र में विदेशों में सफलता का स्वाद चखा था.

उन्होंने कहा, "21, 22 या 23 साल की उम्र में मैंने भी इसी तरह की सफलता हासिल की थी इसलिए मैं उनसे खुद को जोड़कर देख सकता हूं क्योंकि मैंने विदेशों में सैकड़े बनाए थे. आप युवाओं के उत्साह को नहीं ले सकते. जिम्मेदारी तब आती है जब आप सब कुछ जानते हो और तभी जिंदगी शुरू होती है."

अहमदाबाद : रवि शास्त्री अपनी हरफनमौला काबिलियत की बदौलत 80 के दशक में सुनील गावस्कर और कपिल देव के पसंदीदा हुआ करते थे और भारतीय मुख्य कोच का मानना है कि युवा वाशिंगटन सुंदर मौजूदा टेस्ट टीम में यही भूमिका निभा सकते हैं.

भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री

बाएं हाथ के विशेषज्ञ बल्लेबाज सुंदर ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं, उन्होंने अपने चार टेस्ट में तीन अर्धशतकीय पारी खेलने के अलावा छह विकेट भी चटकाए हैं जिसमें स्टीव स्मिथ और जो रूट का विकेट भी शामिल है.

ये भी पढ़े- IPL 2021: 9 अप्रैल से होगा आईपीएल का आगाज, इस दिन खेला जाएगा फाइनल

क्या आपको उसमें अपनी छवि दिखायी देती है? तो 80 टेस्ट के अनुभवी शास्त्री ने कहा, "मुझे लगता है कि वाशी में मेरी तुलना में ज्यादा नैसर्गिक प्रतिभा है."

करीब 4000 रन और 150 से ज्यादा विकेट चटका चुके शास्त्री ने कहा, "उसमें काबिलियत है और वह काफी आगे जा सकता है. अगर वह अपनी गेंदबाजी (टेस्ट में) पर ध्यान दे तो भारत के पास विदेशी परिस्थितियों के लिए छठे नंबर पर बहुत अच्छा खिलाड़ी हो सकता है."

वाशिंगटन सुंदर
वाशिंगटन सुंदर

उन्होंने रविवार को वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "ऐसा खिलाड़ी जो आपको 50, 60 और 70 के करीब रन बनाकर दे दे और फिर आपके लिए 20 ओवर गेंदबाजी करे और दो से तीन विकेट भी चटका सके. (1980 के पूरे दशक के दौरान) यह विदेशों में मेरा काम हुआ करता था और मुझे लगता है कि वह इसे आसानी से कर सकता है."

ये भी पढ़े- बायो बबल में खिलाड़ियों को समझने और क्रिकेट पर बात करने का मौका मिला : शास्त्री

शास्त्री ने सुझाव भी दिया कि वाशिंगटन को तमिलनाडु के लिए सभी प्रारूपों में शीर्ष चार में बल्लेबाजी शुरू करनी चाहिए.

उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से, उसे अपने राज्य के लिए शीर्ष चार स्थान में बल्लेबाजी करनी चाहिए. इसके बारे में कोई सवाल ही नहीं है. मैं तमिलनाडु के चयनकर्ताओं या डीके (कप्तान दिनेश कार्तिक) से इस बारे में बात करना चाहूंगा. मुझे लगता है कि उसे शीर्ष चार स्थान में बल्लेबाजी करनी चाहिए."

Ravi Shastri, Indian Cricket team, IND vs ENG
भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी

उनके लिए वाशिंगटन की 96 रन की पारी (जो छह विकेट पर 153 रन के स्कोर पर बनी) चेन्नई में उनकी नाबाद 85 रन की पारी से ज्यादा बेहतर थी.

उन्होंने कहा, "वाशिंगटन सुंदर, यह स्वप्निल है. दुनिया के कुछ सबसे मुश्किल गेंदबाजों का सामना करना. मैं कहूंगा कि उसकी यह पारी काफी बेहतर थी क्योंकि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का स्थान दांव पर लगा था."

ये भी पढ़े- क्या IPL 2021 में मिलेगी दर्शकों को इंट्री... सामने आया बीसीसीआई का जवाब

शास्त्री ने कहा कि वह वाशिंगटन और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों से खुद को जोड़कर देख सकते हैं क्योंकि उन्होंने भी कम उम्र में विदेशों में सफलता का स्वाद चखा था.

उन्होंने कहा, "21, 22 या 23 साल की उम्र में मैंने भी इसी तरह की सफलता हासिल की थी इसलिए मैं उनसे खुद को जोड़कर देख सकता हूं क्योंकि मैंने विदेशों में सैकड़े बनाए थे. आप युवाओं के उत्साह को नहीं ले सकते. जिम्मेदारी तब आती है जब आप सब कुछ जानते हो और तभी जिंदगी शुरू होती है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.