हैदराबाद: इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है. दरअसल, स्टाइलिश बल्लेबाजी के लिए मशहूर इयोन मोर्गन आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे.
भारत और इंग्लैंड के बीच आज पांच टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा और मोर्गन के टी-20 आई करियर का ये 100वां मैच होगा. बाएं हाथ के खिलाड़ी इयोन मोर्गन सौ टी-20 आई खेलने वाले इंग्लैंड के पहले और विश्व के कुल चौथे खिलाड़ी होंगे.
आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने बनाया था शतकों का शतक
बता दें कि, आयरिश खिलाड़ी इयोन मोर्गन ने साल 2009 के टी20 विश्व कप के दौरान नीदरलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर अपना टी20 डेब्यू किया था. लॉर्ड्स में किए अपने टी20 डेब्यू के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपनी बल्लेबाजी से मैच दर मैच कई कीर्तिमान स्थापित किए.
अभी तक 99 टी-20 आई मैचों में मोर्गन ने 139 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट और 30.34 की बढ़िया औसत के साथ 2306 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनके नाम पर 14 अर्धशतक भी दर्ज है. वहीं 94 पारियों में उनके बल्ले से 113 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले हैं.
इस सीरीज में अगर मोर्गन के प्रदर्शन की बात की जाए, तो पहले मैच में उनको बल्लेबाजी का अवसर नहीं मिल सका था लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्होंने 20 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए थे. पांच मैचों की टी-20 सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर चल रही है.
IND vs ENG: तीसरे टी-20 मैच में रोहित शर्मा के पास रहेगा इतिहास रचने का शानदार मौका
सबसे ज्यादा टी-20 आई मैच खेलने वाले खिलाड़ी:
- शोएब मलिक (पाकिस्तान / आईसीसी) - 116
- रोहित शर्मा (भारत) - 108
- रॉस टेलर (न्यूजीलैंड) - 102
- इयोन मोर्गन (इंग्लैंड) - 99*
-- अखिल गुप्ता