ETV Bharat / sports

Lionel Messi Threaten : ड्रग माफियाओं से मेसी के ससुरालियों को है खतरा - लियोनल मेसी के ससुरालियों को धमकी

Footballer Lionel Messi : अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनल मेसी को ड्रग माफियाओं ने धमकी दी है. इसके चलते लियोनल मेसी के ससुराल पक्ष के लोगों पर खतरा बना हुआ है. 2 मार्च को माफियाओं ने सुपरमार्केट में गोलीबारी भी करवाई है.

Lionel Messi Wife Antonela Roccuzzo
लियोनल मैस वाइफ एंटोलेना रोकूजो
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 1:21 PM IST

Updated : Mar 3, 2023, 1:30 PM IST

नई दिल्ली : अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्डकप 2022 जिताने वाले मशहूर फुटबॉलर लियोनल मेसी को अब उनके ही अपने देश में खतरा है. लियोनल मैसी को ड्रग माफियाओं द्वारा जान से मारने की धमकी मिल रही है. इसके चलते गुरुवार 2 मार्च को अर्जेंटीना के रोजारियो शहर में बने एक सुपरमार्केट में ड्रग माफियाओं ने गुंडों से गोलीबारी करवाई है, जिस सुपरमार्केट में फायर दागे गए हैं वह लियोनल मैसी की वाइफ एंटोलेना रोकूजो के रिश्तेदारों का है. स्थानीय पुलिस इस घटना की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार गुंडों ने सुपरमार्केट में करीब 14 राउंड दागे हैं.

2 मार्च को गुंडों ने लियोनल मेसी के लिए धमकी भरा एक प्रेसनोट भी छोड़ा था. जिसमें लिखा था कि 'मेसी हमे आपका इंतजार है, ड्रग डीलर से जावकिन आपकी रक्षा नहीं करने वाला है'. रोजारियो शहर में गोलीबारी की घटना की जांच जारी है. पुलिस ने बताया कि इस घटना में फिलहाल तो कोई मारा नहीं गया है और न ही किसी को बंदूक की गोली लगी है. लेकिन गुंडों द्वारा की गई इस फायरिंग से वहां बने सुपरमार्केट को काफी नुकसान झेलना पड़ा है. बतादें कि प्रेसनोट में एक 'जावकिन' नाम का जिक्र किया गया है उसका नाम रोजारियो के मेयर से मेल खाता है.

रोजारियो के मेयर का नाम पाब्लो जावकिन है. वहीं, अर्जेंटीना का तीसरा सबसे बड़ा शहर रोजारियो है. रोजारियो के मेयर पाब्लो जावकिन ने इस प्रेसनोट के बाद बयान दिया है. जावकिन ने सुरक्षा बलों को दोषी ठहराते हुए कहा कि रोजारियो में ये सैनिक ग्रुप क्राइम को रोकने में नाकाम रहे हैं. इसके साथ ही जावकिन ने लियोनल मेसी की वाइफ के रिश्तेदारों से बात करके इस घटना पर चिंता जताई है.

पढ़ें- Lionel Messi : लियोनल मेसी ने वर्ल्डकप विजेता अर्जेंटीना के खिलाड़ियों को दिया खास तोहफा, करोड़ों रुपयों की है कीमत

नई दिल्ली : अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्डकप 2022 जिताने वाले मशहूर फुटबॉलर लियोनल मेसी को अब उनके ही अपने देश में खतरा है. लियोनल मैसी को ड्रग माफियाओं द्वारा जान से मारने की धमकी मिल रही है. इसके चलते गुरुवार 2 मार्च को अर्जेंटीना के रोजारियो शहर में बने एक सुपरमार्केट में ड्रग माफियाओं ने गुंडों से गोलीबारी करवाई है, जिस सुपरमार्केट में फायर दागे गए हैं वह लियोनल मैसी की वाइफ एंटोलेना रोकूजो के रिश्तेदारों का है. स्थानीय पुलिस इस घटना की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार गुंडों ने सुपरमार्केट में करीब 14 राउंड दागे हैं.

2 मार्च को गुंडों ने लियोनल मेसी के लिए धमकी भरा एक प्रेसनोट भी छोड़ा था. जिसमें लिखा था कि 'मेसी हमे आपका इंतजार है, ड्रग डीलर से जावकिन आपकी रक्षा नहीं करने वाला है'. रोजारियो शहर में गोलीबारी की घटना की जांच जारी है. पुलिस ने बताया कि इस घटना में फिलहाल तो कोई मारा नहीं गया है और न ही किसी को बंदूक की गोली लगी है. लेकिन गुंडों द्वारा की गई इस फायरिंग से वहां बने सुपरमार्केट को काफी नुकसान झेलना पड़ा है. बतादें कि प्रेसनोट में एक 'जावकिन' नाम का जिक्र किया गया है उसका नाम रोजारियो के मेयर से मेल खाता है.

रोजारियो के मेयर का नाम पाब्लो जावकिन है. वहीं, अर्जेंटीना का तीसरा सबसे बड़ा शहर रोजारियो है. रोजारियो के मेयर पाब्लो जावकिन ने इस प्रेसनोट के बाद बयान दिया है. जावकिन ने सुरक्षा बलों को दोषी ठहराते हुए कहा कि रोजारियो में ये सैनिक ग्रुप क्राइम को रोकने में नाकाम रहे हैं. इसके साथ ही जावकिन ने लियोनल मेसी की वाइफ के रिश्तेदारों से बात करके इस घटना पर चिंता जताई है.

पढ़ें- Lionel Messi : लियोनल मेसी ने वर्ल्डकप विजेता अर्जेंटीना के खिलाड़ियों को दिया खास तोहफा, करोड़ों रुपयों की है कीमत

Last Updated : Mar 3, 2023, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.