नई दिल्ली : अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्डकप 2022 जिताने वाले मशहूर फुटबॉलर लियोनल मेसी को अब उनके ही अपने देश में खतरा है. लियोनल मैसी को ड्रग माफियाओं द्वारा जान से मारने की धमकी मिल रही है. इसके चलते गुरुवार 2 मार्च को अर्जेंटीना के रोजारियो शहर में बने एक सुपरमार्केट में ड्रग माफियाओं ने गुंडों से गोलीबारी करवाई है, जिस सुपरमार्केट में फायर दागे गए हैं वह लियोनल मैसी की वाइफ एंटोलेना रोकूजो के रिश्तेदारों का है. स्थानीय पुलिस इस घटना की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार गुंडों ने सुपरमार्केट में करीब 14 राउंड दागे हैं.
2 मार्च को गुंडों ने लियोनल मेसी के लिए धमकी भरा एक प्रेसनोट भी छोड़ा था. जिसमें लिखा था कि 'मेसी हमे आपका इंतजार है, ड्रग डीलर से जावकिन आपकी रक्षा नहीं करने वाला है'. रोजारियो शहर में गोलीबारी की घटना की जांच जारी है. पुलिस ने बताया कि इस घटना में फिलहाल तो कोई मारा नहीं गया है और न ही किसी को बंदूक की गोली लगी है. लेकिन गुंडों द्वारा की गई इस फायरिंग से वहां बने सुपरमार्केट को काफी नुकसान झेलना पड़ा है. बतादें कि प्रेसनोट में एक 'जावकिन' नाम का जिक्र किया गया है उसका नाम रोजारियो के मेयर से मेल खाता है.
रोजारियो के मेयर का नाम पाब्लो जावकिन है. वहीं, अर्जेंटीना का तीसरा सबसे बड़ा शहर रोजारियो है. रोजारियो के मेयर पाब्लो जावकिन ने इस प्रेसनोट के बाद बयान दिया है. जावकिन ने सुरक्षा बलों को दोषी ठहराते हुए कहा कि रोजारियो में ये सैनिक ग्रुप क्राइम को रोकने में नाकाम रहे हैं. इसके साथ ही जावकिन ने लियोनल मेसी की वाइफ के रिश्तेदारों से बात करके इस घटना पर चिंता जताई है.