ETV Bharat / sports

WATCH : मैच खेलने के लिए सीधे मैदान पर उतरा यह क्रिकेटर, वीडियो देखकर सभी रह गए दंग - big bash league

बीग बैश लीग (बीबीएल) मैच में खेलने के लिए स्टार ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हेलिकॉप्टर से मैदान पर पहुंचे. उनकी इस ग्रैंड एंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

david warner
डेविड वॉर्नर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 12, 2024, 4:56 PM IST

सिडनी : क्रिकेट के मैदान के साथ-साथ मैदान से बाहर भी अपने अजब-गजब कारनामों के लिए जाने जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इस बार ऐसा कुछ किया है, जो आपने क्रिकेट के मैदान के होते हुए पहले कभी नहीं देखा होगा. वॉर्नर मैच खेलने के लिए हेलिकॉप्टर से मैदान पर पहुंचे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वॉर्नर ने हेलिकॉप्टर से मैदान पर की लैंडिंग
डेविड वॉर्नर बीग बैश लीग (बीबीएल) मैच खेलने के लिए हेलिकॉप्टर से मैदान पर पहुंचे. सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर के बीच के बीच आज मैच खेला जाना है. इस मैच में हिस्सा लेने के लिए सिडनी थंडर के स्टार डेविड वॉर्नर हेलिकॉप्टर से मैदान पर उतरे. दरअसल, वॉर्नर के भाई की शादी थी. जिसे अटेंड करने के बाद सीधे मैदान पर पहुंच गए. बीबीएल ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने आधिकारिक पेज से इसका एक वीडियो शेयर किया है. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वॉर्नर ने हाल ही में लिया है संन्यास
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने हाल ही में टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया है. वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था. इसी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा कर दी. हालांकि, उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि अगर उनकी टीम को जरूरत पड़ी तो वह अगले साल पाकिस्तान में आयोजित होने वाले चैंपियन ट्रॉफी से वापसी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें :-

सिडनी : क्रिकेट के मैदान के साथ-साथ मैदान से बाहर भी अपने अजब-गजब कारनामों के लिए जाने जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इस बार ऐसा कुछ किया है, जो आपने क्रिकेट के मैदान के होते हुए पहले कभी नहीं देखा होगा. वॉर्नर मैच खेलने के लिए हेलिकॉप्टर से मैदान पर पहुंचे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वॉर्नर ने हेलिकॉप्टर से मैदान पर की लैंडिंग
डेविड वॉर्नर बीग बैश लीग (बीबीएल) मैच खेलने के लिए हेलिकॉप्टर से मैदान पर पहुंचे. सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर के बीच के बीच आज मैच खेला जाना है. इस मैच में हिस्सा लेने के लिए सिडनी थंडर के स्टार डेविड वॉर्नर हेलिकॉप्टर से मैदान पर उतरे. दरअसल, वॉर्नर के भाई की शादी थी. जिसे अटेंड करने के बाद सीधे मैदान पर पहुंच गए. बीबीएल ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने आधिकारिक पेज से इसका एक वीडियो शेयर किया है. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वॉर्नर ने हाल ही में लिया है संन्यास
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने हाल ही में टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया है. वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था. इसी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा कर दी. हालांकि, उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि अगर उनकी टीम को जरूरत पड़ी तो वह अगले साल पाकिस्तान में आयोजित होने वाले चैंपियन ट्रॉफी से वापसी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.