ETV Bharat / sports

व्हाटमोर के बाद दासनायके नेपाल के नए कोच नियुक्त - Dav Whatmore

सीएएन ने श्रीलंका और कनाडा के पूर्व क्रिकेटर पुबुदु दासनायके को राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है.

Dasanayake new coach of Nepal  दासनायके नेपाल के नए कोच  नेपाल क्रिकेट संघ  सीएएन  पूर्व क्रिकेटर पुबुदु दासनायके  मुख्य कोच  डेव व्हाटमोर  खेल समाचार  Nepal Cricket Association  CAN  Former Cricketer Pubudu Dasanayake  Head Coach  Dav Whatmore  Sports News
Dasanayake new coach of Nepal
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 10:28 PM IST

काठमांडू: नेपाल क्रिकेट संघ (सीएएन) ने शनिवार को श्रीलंका और कनाडा के पूर्व क्रिकेटर पुबुदु दासनायके को राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है. साल 2011 से 2015 तक उनके कोच रहने के बाद नेपाल टीम के साथ दासनायके का यह दूसरा कार्यकाल होगा.

बता दें, वह अब डेव व्हाटमोर की जगह लेंगे, जिन्होंने ओमान में नेपाल के आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग के 2 मैचों की समाप्ति के बाद सितंबर में पद से इस्तीफा दे दिया था.

यह भी पढ़ें: कोहली को कप्तानी से हटाने पर बचपन के कोच ने गांगुली को लताड़ा

दासनायके ने अपनी नियुक्ति पर कहा, मैं खुश और धन्य हूं कि मुझे क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल के साथ काम करने का अवसर मिला है. मुझे उम्मीद है कि मैं अब नेपाल क्रिकेट को एक ऊंचाई पर ले जा सकूंगा. क्योंकि हमारे पास क्रिकेट में अपार प्रतिभाएं हैं.

काठमांडू: नेपाल क्रिकेट संघ (सीएएन) ने शनिवार को श्रीलंका और कनाडा के पूर्व क्रिकेटर पुबुदु दासनायके को राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है. साल 2011 से 2015 तक उनके कोच रहने के बाद नेपाल टीम के साथ दासनायके का यह दूसरा कार्यकाल होगा.

बता दें, वह अब डेव व्हाटमोर की जगह लेंगे, जिन्होंने ओमान में नेपाल के आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग के 2 मैचों की समाप्ति के बाद सितंबर में पद से इस्तीफा दे दिया था.

यह भी पढ़ें: कोहली को कप्तानी से हटाने पर बचपन के कोच ने गांगुली को लताड़ा

दासनायके ने अपनी नियुक्ति पर कहा, मैं खुश और धन्य हूं कि मुझे क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल के साथ काम करने का अवसर मिला है. मुझे उम्मीद है कि मैं अब नेपाल क्रिकेट को एक ऊंचाई पर ले जा सकूंगा. क्योंकि हमारे पास क्रिकेट में अपार प्रतिभाएं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.