काठमांडू: नेपाल क्रिकेट संघ (सीएएन) ने शनिवार को श्रीलंका और कनाडा के पूर्व क्रिकेटर पुबुदु दासनायके को राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है. साल 2011 से 2015 तक उनके कोच रहने के बाद नेपाल टीम के साथ दासनायके का यह दूसरा कार्यकाल होगा.
बता दें, वह अब डेव व्हाटमोर की जगह लेंगे, जिन्होंने ओमान में नेपाल के आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग के 2 मैचों की समाप्ति के बाद सितंबर में पद से इस्तीफा दे दिया था.
यह भी पढ़ें: कोहली को कप्तानी से हटाने पर बचपन के कोच ने गांगुली को लताड़ा
दासनायके ने अपनी नियुक्ति पर कहा, मैं खुश और धन्य हूं कि मुझे क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल के साथ काम करने का अवसर मिला है. मुझे उम्मीद है कि मैं अब नेपाल क्रिकेट को एक ऊंचाई पर ले जा सकूंगा. क्योंकि हमारे पास क्रिकेट में अपार प्रतिभाएं हैं.