नई दिल्ली : लेस्बियन डेनिएल व्याट 2019 से फुटबॉल एजेंट जॉर्जी हॉज के साथ रिश्ते में हैं. दोनों ने सगाई की रिंग डालकर गुरुवार को सगाई की. सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर व्याट ने लिखा 'हमेशा के लिए मेरी'. डेनियल और हॉज दोनों ने 2019 में डेटिंग शुरू की थी. वे चार साल से लंदन में साथ रह रहीं हैं. दोनों खुलकर अपने रिश्ते पर बात करती हैं और सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करती रहती हैं.
-
Mine forever 😍💍❤️ pic.twitter.com/cal3fyfsEs
— Danielle Wyatt (@Danni_Wyatt) March 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Mine forever 😍💍❤️ pic.twitter.com/cal3fyfsEs
— Danielle Wyatt (@Danni_Wyatt) March 2, 2023Mine forever 😍💍❤️ pic.twitter.com/cal3fyfsEs
— Danielle Wyatt (@Danni_Wyatt) March 2, 2023
डेनिएल व्याट ( Danielle Wyatt ) इंग्लैंड क्रिकेट टीम में खेलती हैं, जिसने हाल ही में समाप्त हुए महिला टी20 विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. व्याट ने एक बार विराट कोहली को भी प्रपोज किया था. विराट को प्रपोज करने के बाद वो सुर्खियों में आईं थी. डेनियल ने सोशल मीडिया पर लिखा था 'कोहली मैरी मी'. कोहली ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं की थी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
ये साल 2014 की बात हैं. दोनों की सोशल मीडिया पर फोटो काफी वायरल हुई थी. डेनिएल महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2023 में खेलती नहीं दिखेंगी. क्योंकि WPL की नीलामी में उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा. विमेंस प्रीमियर लीग का पहला संस्करण 4 मार्च से शुरू हो रहा है. जिसमें पांच टीमें भाग ले रही हैं. WPL के सभी मुकाबले मुंबई के डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- WPL 1: मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमन टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ देने को तैयार
सीजन में 22 मुकाबले खेले जाएंगे और 26 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ऑलराउंडर डेनियल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए 102 वनडे और 143 टी20 मैच खेले हैं. वनडे में उसने 1776 रन बनाए हैं और 27 विकेट लिए हैं. व्याट ने टी20 में 2369 रन बनाए हैं और 46 विकेट झटके हैं. डेनियल ने वनडे और टी20 में 2-2 शतक जड़े हैं. उसने अभी तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला.