नई दिल्ली : विश्व कप 2023 का 22वां मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में द.अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. 21 अक्टूबर को गत चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत हासिल करने के बाद दक्षिण अफ्रीका के हौसले बुलंद हैं. चार में से तीन मैच जीतकर वह विश्व कप 2023 की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. हालांकि, नीदरलैंड के खिलाफ अफ्रीका की हार एक बड़ा झटका थी.
-
Bangladesh team practice ahead of the match against South Africa 🇧🇩 🫶
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) October 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Photo Credit: ICC/Getty#BCB | #SAvBAN | #CWC23 pic.twitter.com/kL6BvYt6zx
">Bangladesh team practice ahead of the match against South Africa 🇧🇩 🫶
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) October 23, 2023
Photo Credit: ICC/Getty#BCB | #SAvBAN | #CWC23 pic.twitter.com/kL6BvYt6zxBangladesh team practice ahead of the match against South Africa 🇧🇩 🫶
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) October 23, 2023
Photo Credit: ICC/Getty#BCB | #SAvBAN | #CWC23 pic.twitter.com/kL6BvYt6zx
वहीं, बांग्लादेश अंक तालिका में छठे स्थान पर है. उन्हें अब तक केवल एक ही जीत अफगानिस्तान के खिलाफ मिली है. इस प्रकार, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच आगामी मैच रोमांचक होगा क्योंकि दोनों टीमें अंक तालिका में अपनी रैंक बेहतर करने की कोशिश करेंगी. दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मुकाबलों की बात करें तो दोनो के बीच 24 वनडे मुकाबले हुए हैं. दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ 24 में से 18 मैच जीते हैं. उनका आखिरी एकदिवसीय मुकाबला तीन मैचों की सीरीज में हुआ था, जिसे बांग्लादेश ने जीता था.
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब बाएं क्वाड्रिसेप्स की चोट के कारण भारत के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्होंने रविवार को बिना किसी परेशानी के ट्रेनिंग की और उनके मैच के लिए फिट हैं. कंधे की चोट के कारण तस्कीन अहमद उपलब्ध नहीं होंगे.
-
Eagerly awaiting our next opponents @BCBtigers in the #CWC23 🇿🇦🇧🇩#WozaNawe #BePartOfIt pic.twitter.com/CycXvy08N6
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Eagerly awaiting our next opponents @BCBtigers in the #CWC23 🇿🇦🇧🇩#WozaNawe #BePartOfIt pic.twitter.com/CycXvy08N6
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 23, 2023Eagerly awaiting our next opponents @BCBtigers in the #CWC23 🇿🇦🇧🇩#WozaNawe #BePartOfIt pic.twitter.com/CycXvy08N6
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 23, 2023
पिच रिपोर्ट
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की यह पिच सपाट और हाई स्कोरिंग रहने वाली है. यहां बल्लेबाजों का स्कोर करना आसान होता है. और यह पिच बल्लेबाजों के लिए वरदान हैं. पिछले मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 399 रन बनाकर इसी पिच पर हराया था. यहां टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी. पिछले मैच में जोस बटलर ने स्वीकार किया कि शनिवार को ऐसी परिस्थितियों में पहले फील्डिंग करके उन्होंने गलती की है, इसलिए उम्मीद है कि टॉस जीतने वाली टीम वानखेड़े की सपाट पिच पर पहले बल्लेबाजी करेगी.
मौसम
AccuWeather के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश मैच के दिन मुंबई में आंशिक रूप से धूप और गर्म मौसम रहेगा. वर्षा की संभावना शून्य प्रतिशत है, जिसका अर्थ है कि बारिश खेल में बाधा नहीं डालेगी. आर्द्रता 38 फीसदी रहेगी और तापमान 27 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जॉनसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी
बांग्लादेश : तम्जीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, महमूदुल्लाह, हसन महमूद, शरीफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान