ETV Bharat / sports

World Cup 2023 24th Match AUS vs NED : ऑस्ट्रेलिया ने 309 रनों से जीता मैच, जम्पा ने झटके 4 विकेट

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 25, 2023, 12:51 PM IST

Updated : Oct 25, 2023, 9:30 PM IST

ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड लाइव मैच अपडेट्स
ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड लाइव मैच अपडेट्स

20:24 October 25

AUS vs NED Live Match Updates : ऑस्ट्रेलिया ने 309 रनों से जीता मैच

ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड के ऊपर 309 रनों की एक बड़ी जीत दर्ज की है. ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 400 रन के लक्ष्य का पीछे करते हुए नीदरलैंड की पूरी टीम 21 ओवर में मात्र 90 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 309 रनों से मैच अपने नाम कर लिया. वनडे विश्व कप इतिहास की यह सबसे बड़ी जीत है.

20:19 October 25

AUS vs NED Live Match Updates : 19वें ओवर में नीदरलैंड ने गंवाए दो विकेट

ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर एडम ज़म्पा ने लोगान वैन बीक (0) और रूलोफ वैन डेर मेरवे (0) को पवेलियन की राह दिखाई.

20:05 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : नीदरलैंड को लगा छठा झटका

नीदरलैंड की टीम को छठा झटका लगा गय है. तेजा निदामानुरु 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं.

19:39 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : नीदरलैंड को लगा पांचवा झटका

  • Warner leaps high on the rope and takes a great catch off Marsh's second ball! #CWC23

    — cricket.com.au (@cricketcomau) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नीदरलैंड ने साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट के रूप में अपना पांचवा विकेट गंवा दिया है. साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट 11 रन बनाकर मिशेल मार्श की गेंद पर डेविड वॉर्नर के हाथों कैच आउट हुए.

19:37 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : नीदरलैंड को लगा चौथा झटका

नीदरलैंड को बास डी लीडे के रूप में चौथा झटका लगा. वो 4 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने.

19:20 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : नीदरलैंड को लगा तीसरा झटका

कॉलिन एकरमैन के रूप में नीदरलैंड ने अपना तीसरा विकेट खो दिया है. कॉलिन एकरमैन 10 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने.

19:03 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : नीदरलैंड ने गंवाया दूसरा विकेट

  • At the end of the Powerplay Netherlands are 3-43 with wickets to Starc, Hazlewood and a Maxwell run out #CWC23

    — cricket.com.au (@cricketcomau) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नीदरलैंड को दूसरा झटका विक्रमजीत सिंह के रूप में लगा है. विक्रमजीत 25 गेंदों में 25 रन बनाकर ग्लेन मैक्सवेल के डायरेक्ट हिट थ्रो से रन आउट हो गए.

18:56 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : नीदरलैंड को लगा पहला झटका

नीदरलैंड की टीम को मैक्स ओ'डॉउड के रूप में पहला झटका लगा है. वो 9 गेंदों में 6 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गैंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए.

18:36 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : नीदरलैंड की पारी हुई शुरू - पहले ओवर में बने 4 रन

नीदरलैंड के लिए 400 रनों का पीछे करने विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओ'डॉउड की जोड़ी ओपनिंग करने के लिए आई है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने अपने पहले ओवर में 4 रन बने हैं.

18:05 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को दिया 400 रनों का टारगेट, मैक्सवेल और वॉर्नर ने जड़े अर्धशतक

  • 🚨 History in Delhi 🚨

    Glenn Maxwell has obliterated the record for the fastest-ever Cricket World Cup century 😲 💥

    Read more about his stunning 💯 ⬇️#AUSvNED #CWC23https://t.co/Syk7N4VmUV

    — ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऑस्ट्रेलिया की पारी - 399/8

ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 24वां मैच खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ग्लेन मैक्सवेल के तूफानी शतक के चलते 399 रनों का आंकड़ा छू लिया. ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 399 रन बनाए. अब इस मैच में नीदरलैंड को जीत के लिए 400 रन बनाने होंगे.

मैक्सवेल ने मचाई तबाही
इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल मैदान पर आए और उन्होंने आते ही तूफान मचा दिया. उन्होंने नीदरलैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए मैदान पर छक्के-चौकों की बरसात कर दी उन्होंने पहले 27 गेंदों 6 चौके और 2 छक्कों के साथ 50 रन पूरे किए. और फिर 40 गेंदों में 8 चौके और 8 छक्कों के साथ 248.78 की तूफानी स्ट्राइक रेट के साथ 100 रन पूरे किए. मैक्सवेल ने इस मैच में 44 गेंदों पर 106 रनों की पारी खेली.

इस मैच में मैक्सवेल से पहले डेविड वॉर्नर ने शतक लगाया. उन्होंने 93 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्कों के साथ 104 रनों की पारी खेली. मार्नस लाबुशेन ने 47 गेंदों में 62 और स्टीव स्मिथ ने 68 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेली. नीदरलैंड की ओर से पॉल वैन मीकेरेन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए.

18:03 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : ग्लेन मैक्सवेल ने 40 गेंदों में जड़ा शतक

ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 40 गेंदों में 8 चौके और 8 छक्कों के साथ 248.78 की स्ट्राइकरेट के साथ 100 रन बनाए.

17:43 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : ग्लेन मैक्सवेल ने जड़ा सबसे तेज अर्धशतक

  • Maxwell brings up his 27-ball 50 in STYLE! #CWC23

    — cricket.com.au (@cricketcomau) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ग्लेन मैक्सवेल ने 27 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्कों के साथ अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं. ये विश्व कप 2023 की सबसे तेज हाफसेंचुरी है जो मैक्सवेल के बल्ले से आई है.

17:07 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : ऑस्ट्रेलिया ने खोया पांचवा विकेट

ऑस्ट्रेलिया को पांचवा झटका डेविड वॉर्नर के रूप में लगा. वो 104 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

17:07 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथा झटका

ऑस्ट्रेलिया ने अपना चौथा विकेट जोश इग्लिश के रूप में गंवाया. वो 14 रन बनाकर आउट हो गए.

17:06 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : डेविड वॉर्नर ने पूरा किया शतक

  • A sixth World Cup century for David Warner! #CWC23

    — cricket.com.au (@cricketcomau) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर ने शतकीय पारी खेली है.

16:52 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका

ऑस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुशेन के रूप में अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है. लाबुशेन 47 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें बास डी लीडे ने कैच आउट कराया.

16:43 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : लाबुशेन ने लगाया अर्धशतक

  • Fifty up off 42 balls for Marnus Labuschagne! #CWC23

    — cricket.com.au (@cricketcomau) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मार्नस लाबुशेन ने 42 गेंदों में अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने इस दौरान 6 चौके और 1 छक्का भी लगाया.

16:23 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : 31 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 200 रन

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 31 ओवर के बाद 200 रन पूरे कर लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर 88 रन बनाकर खले रहे हैं. जबकि मार्नश लाबुसेन 26 रन बनाकर खेल रहे हैं.

15:47 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका

ऑस्ट्रेलिया ने अपना दूसरा विकेट स्टीव स्मिथ के रूप में गंवाया है. स्मित 68 गेंदों में 71 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वो आर्यन दत्त की गेंद रूलोफ वैन डेर मेरवे के हाथों कैच आउट हुए.

15:28 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : स्टीव स्मिथ ने जड़ा अर्धशतक

  • Smith gets a fifty too - his comes off 52 balls #CWC23

    — cricket.com.au (@cricketcomau) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्टीव स्मिथ ने भी नीदलैंड के खिलाफ अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 53 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके आए.

15:26 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : डेविड वॉर्नर ने पूरा किया अर्धशतक

  • Warner reaches his half-century off 40 balls #CWC23

    — cricket.com.au (@cricketcomau) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. इस समय वो 58 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. उन्होंने 40 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान 6 चौके और 2 छक्के भी लगाए.

14:42 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 10 ओवर में बनाए 66 रन

ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर खत्म होने के बाद नीदरलैंड के गेंदबाजों के आगे 1 विकेट के नुकसान पर 66 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर 21 और स्टीव स्मिथ 24 रन बनाकर खेल रहे हैं.

14:15 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : ऑस्ट्रेलिया का गिरा पहला विकेट, मिशेल मार्श बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आउट

नीदरलैंड को मिशेल मार्श के रूप में पहला विकेट मिल गया है. गेंदबाज वॉन वीक ने एकरमैन के हाथो कैच कराकर उनको आउट कराया.

14:00 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड मैच शुरु

ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच मुकाबला शुरु हो गया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल मार्श और डेविड वार्नर बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं. नीदरलैंड की तरफ से स्पिनर्स आर्यन दत्त ने कमान संभाली है.

13:46 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 : डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा

13:45 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : नीदरलैंड की प्लेइंग 11

नीदरलैंड्स की प्लेइंग 11 : विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

13:41 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता है. साथ ही कमिंस ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया नीदरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी

11:48 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : ऑस्ट्रेलिया चौथे और नीदरलैंड सातवें स्थान पर काबिज

नई दिल्ली : क्रिकेट विश्व कप 2023 का 24वां मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें जब आज दिल्ली के अरुण जेटली पर स्टेडियम पर भिड़ेंगी तो दोनों टीमें चाहेंगी कि मैच को जीतकर विश्व कप के सेमीफाइनल की रेस में बनी रहें. ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड के सामने मजबूत नजर आ रही है, लेकिन नीदरलैंड को हल्के में लेना ऑस्ट्रेलिया को भारी पड़ सकता है.

नीदरलैंड ने इस विश्व कप 2023 में एकमात्र मैच जीता है. नीदरलैंड ने इस विश्व कप की बहुत मजबूत टीम साउथ अफ्रीका हराया है. इस विश्व कप में अब तक तीन उलटफेर हो चुके हैं. पहला उलटफेर अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर किया. दूसरा उलटफेर नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर किया. विश्व कप का तीसरा और अपना दूसरा सबसे बड़ा उलटफेर अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर किया. ऐसे में क्रिकेट में कब क्या कुछ हो जाए कहा नहीं जा सकता.

नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबलों की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 2 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें दोनों मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं. ऑस्ट्रेलिया विश्व कप 2023 की अंक तालिका में चौथे स्थान पर है तो वहीं, नीदरलैंड 7वें स्थान पर काबिज है.

20:24 October 25

AUS vs NED Live Match Updates : ऑस्ट्रेलिया ने 309 रनों से जीता मैच

ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड के ऊपर 309 रनों की एक बड़ी जीत दर्ज की है. ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 400 रन के लक्ष्य का पीछे करते हुए नीदरलैंड की पूरी टीम 21 ओवर में मात्र 90 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 309 रनों से मैच अपने नाम कर लिया. वनडे विश्व कप इतिहास की यह सबसे बड़ी जीत है.

20:19 October 25

AUS vs NED Live Match Updates : 19वें ओवर में नीदरलैंड ने गंवाए दो विकेट

ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर एडम ज़म्पा ने लोगान वैन बीक (0) और रूलोफ वैन डेर मेरवे (0) को पवेलियन की राह दिखाई.

20:05 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : नीदरलैंड को लगा छठा झटका

नीदरलैंड की टीम को छठा झटका लगा गय है. तेजा निदामानुरु 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं.

19:39 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : नीदरलैंड को लगा पांचवा झटका

  • Warner leaps high on the rope and takes a great catch off Marsh's second ball! #CWC23

    — cricket.com.au (@cricketcomau) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नीदरलैंड ने साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट के रूप में अपना पांचवा विकेट गंवा दिया है. साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट 11 रन बनाकर मिशेल मार्श की गेंद पर डेविड वॉर्नर के हाथों कैच आउट हुए.

19:37 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : नीदरलैंड को लगा चौथा झटका

नीदरलैंड को बास डी लीडे के रूप में चौथा झटका लगा. वो 4 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने.

19:20 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : नीदरलैंड को लगा तीसरा झटका

कॉलिन एकरमैन के रूप में नीदरलैंड ने अपना तीसरा विकेट खो दिया है. कॉलिन एकरमैन 10 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने.

19:03 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : नीदरलैंड ने गंवाया दूसरा विकेट

  • At the end of the Powerplay Netherlands are 3-43 with wickets to Starc, Hazlewood and a Maxwell run out #CWC23

    — cricket.com.au (@cricketcomau) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नीदरलैंड को दूसरा झटका विक्रमजीत सिंह के रूप में लगा है. विक्रमजीत 25 गेंदों में 25 रन बनाकर ग्लेन मैक्सवेल के डायरेक्ट हिट थ्रो से रन आउट हो गए.

18:56 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : नीदरलैंड को लगा पहला झटका

नीदरलैंड की टीम को मैक्स ओ'डॉउड के रूप में पहला झटका लगा है. वो 9 गेंदों में 6 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गैंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए.

18:36 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : नीदरलैंड की पारी हुई शुरू - पहले ओवर में बने 4 रन

नीदरलैंड के लिए 400 रनों का पीछे करने विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओ'डॉउड की जोड़ी ओपनिंग करने के लिए आई है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने अपने पहले ओवर में 4 रन बने हैं.

18:05 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को दिया 400 रनों का टारगेट, मैक्सवेल और वॉर्नर ने जड़े अर्धशतक

  • 🚨 History in Delhi 🚨

    Glenn Maxwell has obliterated the record for the fastest-ever Cricket World Cup century 😲 💥

    Read more about his stunning 💯 ⬇️#AUSvNED #CWC23https://t.co/Syk7N4VmUV

    — ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऑस्ट्रेलिया की पारी - 399/8

ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 24वां मैच खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ग्लेन मैक्सवेल के तूफानी शतक के चलते 399 रनों का आंकड़ा छू लिया. ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 399 रन बनाए. अब इस मैच में नीदरलैंड को जीत के लिए 400 रन बनाने होंगे.

मैक्सवेल ने मचाई तबाही
इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल मैदान पर आए और उन्होंने आते ही तूफान मचा दिया. उन्होंने नीदरलैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए मैदान पर छक्के-चौकों की बरसात कर दी उन्होंने पहले 27 गेंदों 6 चौके और 2 छक्कों के साथ 50 रन पूरे किए. और फिर 40 गेंदों में 8 चौके और 8 छक्कों के साथ 248.78 की तूफानी स्ट्राइक रेट के साथ 100 रन पूरे किए. मैक्सवेल ने इस मैच में 44 गेंदों पर 106 रनों की पारी खेली.

इस मैच में मैक्सवेल से पहले डेविड वॉर्नर ने शतक लगाया. उन्होंने 93 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्कों के साथ 104 रनों की पारी खेली. मार्नस लाबुशेन ने 47 गेंदों में 62 और स्टीव स्मिथ ने 68 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेली. नीदरलैंड की ओर से पॉल वैन मीकेरेन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए.

18:03 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : ग्लेन मैक्सवेल ने 40 गेंदों में जड़ा शतक

ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 40 गेंदों में 8 चौके और 8 छक्कों के साथ 248.78 की स्ट्राइकरेट के साथ 100 रन बनाए.

17:43 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : ग्लेन मैक्सवेल ने जड़ा सबसे तेज अर्धशतक

  • Maxwell brings up his 27-ball 50 in STYLE! #CWC23

    — cricket.com.au (@cricketcomau) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ग्लेन मैक्सवेल ने 27 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्कों के साथ अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं. ये विश्व कप 2023 की सबसे तेज हाफसेंचुरी है जो मैक्सवेल के बल्ले से आई है.

17:07 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : ऑस्ट्रेलिया ने खोया पांचवा विकेट

ऑस्ट्रेलिया को पांचवा झटका डेविड वॉर्नर के रूप में लगा. वो 104 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

17:07 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथा झटका

ऑस्ट्रेलिया ने अपना चौथा विकेट जोश इग्लिश के रूप में गंवाया. वो 14 रन बनाकर आउट हो गए.

17:06 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : डेविड वॉर्नर ने पूरा किया शतक

  • A sixth World Cup century for David Warner! #CWC23

    — cricket.com.au (@cricketcomau) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर ने शतकीय पारी खेली है.

16:52 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका

ऑस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुशेन के रूप में अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है. लाबुशेन 47 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें बास डी लीडे ने कैच आउट कराया.

16:43 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : लाबुशेन ने लगाया अर्धशतक

  • Fifty up off 42 balls for Marnus Labuschagne! #CWC23

    — cricket.com.au (@cricketcomau) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मार्नस लाबुशेन ने 42 गेंदों में अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने इस दौरान 6 चौके और 1 छक्का भी लगाया.

16:23 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : 31 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 200 रन

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 31 ओवर के बाद 200 रन पूरे कर लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर 88 रन बनाकर खले रहे हैं. जबकि मार्नश लाबुसेन 26 रन बनाकर खेल रहे हैं.

15:47 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका

ऑस्ट्रेलिया ने अपना दूसरा विकेट स्टीव स्मिथ के रूप में गंवाया है. स्मित 68 गेंदों में 71 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वो आर्यन दत्त की गेंद रूलोफ वैन डेर मेरवे के हाथों कैच आउट हुए.

15:28 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : स्टीव स्मिथ ने जड़ा अर्धशतक

  • Smith gets a fifty too - his comes off 52 balls #CWC23

    — cricket.com.au (@cricketcomau) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्टीव स्मिथ ने भी नीदलैंड के खिलाफ अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 53 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके आए.

15:26 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : डेविड वॉर्नर ने पूरा किया अर्धशतक

  • Warner reaches his half-century off 40 balls #CWC23

    — cricket.com.au (@cricketcomau) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. इस समय वो 58 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. उन्होंने 40 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान 6 चौके और 2 छक्के भी लगाए.

14:42 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 10 ओवर में बनाए 66 रन

ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर खत्म होने के बाद नीदरलैंड के गेंदबाजों के आगे 1 विकेट के नुकसान पर 66 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर 21 और स्टीव स्मिथ 24 रन बनाकर खेल रहे हैं.

14:15 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : ऑस्ट्रेलिया का गिरा पहला विकेट, मिशेल मार्श बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आउट

नीदरलैंड को मिशेल मार्श के रूप में पहला विकेट मिल गया है. गेंदबाज वॉन वीक ने एकरमैन के हाथो कैच कराकर उनको आउट कराया.

14:00 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड मैच शुरु

ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच मुकाबला शुरु हो गया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल मार्श और डेविड वार्नर बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं. नीदरलैंड की तरफ से स्पिनर्स आर्यन दत्त ने कमान संभाली है.

13:46 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 : डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा

13:45 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : नीदरलैंड की प्लेइंग 11

नीदरलैंड्स की प्लेइंग 11 : विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

13:41 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता है. साथ ही कमिंस ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया नीदरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी

11:48 October 25

AUS vs NED 24th Live Match Updates : ऑस्ट्रेलिया चौथे और नीदरलैंड सातवें स्थान पर काबिज

नई दिल्ली : क्रिकेट विश्व कप 2023 का 24वां मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें जब आज दिल्ली के अरुण जेटली पर स्टेडियम पर भिड़ेंगी तो दोनों टीमें चाहेंगी कि मैच को जीतकर विश्व कप के सेमीफाइनल की रेस में बनी रहें. ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड के सामने मजबूत नजर आ रही है, लेकिन नीदरलैंड को हल्के में लेना ऑस्ट्रेलिया को भारी पड़ सकता है.

नीदरलैंड ने इस विश्व कप 2023 में एकमात्र मैच जीता है. नीदरलैंड ने इस विश्व कप की बहुत मजबूत टीम साउथ अफ्रीका हराया है. इस विश्व कप में अब तक तीन उलटफेर हो चुके हैं. पहला उलटफेर अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर किया. दूसरा उलटफेर नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर किया. विश्व कप का तीसरा और अपना दूसरा सबसे बड़ा उलटफेर अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर किया. ऐसे में क्रिकेट में कब क्या कुछ हो जाए कहा नहीं जा सकता.

नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबलों की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 2 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें दोनों मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं. ऑस्ट्रेलिया विश्व कप 2023 की अंक तालिका में चौथे स्थान पर है तो वहीं, नीदरलैंड 7वें स्थान पर काबिज है.

Last Updated : Oct 25, 2023, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.