ETV Bharat / sports

Video: युजी ने बताया किसकी वजह से 'हिटमैन' खेल रहे हैं शानदार पारियां, चहल TV पर हुआ खुलासा - samaira

बीसीसीआई के चैनल चहल टीवी पर हर बार भारतीय टीम की जीत के बाद वो खिलाड़ी आता है जिसने टीम में सबसे अच्छा खेला हो. इस बार पाकिस्तान के खिलाफ 140 रन बनाने वाले रोहित शर्मा चैनल पर आए थे.

chahal tv
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 10:35 AM IST

मैनचेस्टर : विश्व कप 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने 140 रनों की शानदार पारी खेली थी जिसक वजह से भारतीय टीम पाकिस्तान को 89 रनों से हराने में सफल रहा. मैच के बाद रोहित शर्मा का चहल टीवी पर इंटरव्यू हुआ. उस पर युजवेंद्र चहल ने राज की बात बताई कि किसकी वजह से रोहित शर्मा शानदार पारियां खेल रहे हैं.

युजवेंद्र चहल ने कहा,"दो मैचों में समायरा आई और रोहित शर्मा ने एक में 60 और एक में 140 मारे. मतलब 200 रन बनाए, यानी दोहरा शतक." इस बात पर रोहित ने कहा,"ऐसे मत बोल रितिका को बुरा लग जाएगा." इस पर युजी ने कहा कि भाभी तो हमेशा आती रहती हैं इसलिए तो 24 सेंचुरी बनाई हैं आपने और आज कल भाभी दो बच्चों को संभाल रही हैं.चहल ने रोहित से उनकी पाकिस्तान के खिलाफ पारी के बारे में पूछा, शुरू में पाकिस्तानी गेंदबाजों को समय देने के बारे में रोहित ने कहा,"इंग्लैंड में विकेट कैसा भी हो, समय देना पड़ता है. छह सात ओवर देखना पड़ता है कि क्या हो रहा है. पिच से बॉल अच्छा आ रहा है कि नहीं बैट पर."
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा
उन्होंने टीम के बारे में कहा,"हमारे टीम में सब स्ट्रोक खेलने वाले लोग हैं. इसलिए हमें कॉशियस स्टार्ट करना था. हमने वो किया पिछले दो गेम में. हम दोनों का यही प्लान था कि नया गेंद देखना है उसके बाद मारना है."रोहित ने कुलदीप के बारे में कहा कि कुलदीप ने बहुत अच्छी बॉलिंग की. इसके लिए उन्होंने चहल को क्रेडिट दिया और कहा कि उन्होंने एंड चेंज करने का आइडिया दिया था, फिर कप्तान से जा कर बात करने के बाद एंड चेंज हुआ और वहां उसका ड्रिफ्ट अच्छे से हुआ.

मैनचेस्टर : विश्व कप 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने 140 रनों की शानदार पारी खेली थी जिसक वजह से भारतीय टीम पाकिस्तान को 89 रनों से हराने में सफल रहा. मैच के बाद रोहित शर्मा का चहल टीवी पर इंटरव्यू हुआ. उस पर युजवेंद्र चहल ने राज की बात बताई कि किसकी वजह से रोहित शर्मा शानदार पारियां खेल रहे हैं.

युजवेंद्र चहल ने कहा,"दो मैचों में समायरा आई और रोहित शर्मा ने एक में 60 और एक में 140 मारे. मतलब 200 रन बनाए, यानी दोहरा शतक." इस बात पर रोहित ने कहा,"ऐसे मत बोल रितिका को बुरा लग जाएगा." इस पर युजी ने कहा कि भाभी तो हमेशा आती रहती हैं इसलिए तो 24 सेंचुरी बनाई हैं आपने और आज कल भाभी दो बच्चों को संभाल रही हैं.चहल ने रोहित से उनकी पाकिस्तान के खिलाफ पारी के बारे में पूछा, शुरू में पाकिस्तानी गेंदबाजों को समय देने के बारे में रोहित ने कहा,"इंग्लैंड में विकेट कैसा भी हो, समय देना पड़ता है. छह सात ओवर देखना पड़ता है कि क्या हो रहा है. पिच से बॉल अच्छा आ रहा है कि नहीं बैट पर."
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा
उन्होंने टीम के बारे में कहा,"हमारे टीम में सब स्ट्रोक खेलने वाले लोग हैं. इसलिए हमें कॉशियस स्टार्ट करना था. हमने वो किया पिछले दो गेम में. हम दोनों का यही प्लान था कि नया गेंद देखना है उसके बाद मारना है."रोहित ने कुलदीप के बारे में कहा कि कुलदीप ने बहुत अच्छी बॉलिंग की. इसके लिए उन्होंने चहल को क्रेडिट दिया और कहा कि उन्होंने एंड चेंज करने का आइडिया दिया था, फिर कप्तान से जा कर बात करने के बाद एंड चेंज हुआ और वहां उसका ड्रिफ्ट अच्छे से हुआ.
Intro:Body:

Video: युजी ने बताया किसकी वजह से 'हिटमैन' खेल रहे हैं शानदार पारियां, चहल TV पर हुआ खुलासा





मैनचेस्टर : विश्व कप 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने 140 रनों की शानदार पारी खेली थी जिसक वजह से भारतीय टीम पाकिस्तान को 89 रनों से हराने में सफल रहा. मैच के बाद रोहित शर्मा का चहल टीवी पर इंटरव्यू हुआ. उस पर युजवेंद्र चहल ने राज की बात बताई कि किसकी वजह से रोहित शर्मा शानदार पारियां खेल रहे हैं.

युजवेंद्र चहल ने कहा,"दो मैचों में समायरा आई और रोहित शर्मा ने एक में 60 और एक में 140 मारे. मतलब 200 रन बनाए, यानी दोहरा शतक."  इस बात पर रोहित ने कहा,"ऐसे मत बोल रितिका को बुरा लग जाएगा." इस पर युजी ने कहा कि भाभी तो हमेशा आती रहती हैं इसलिए तो 24 सेंचुरी बनाई हैं आपने और आज कल भाभी दो बच्चों को संभाल रही हैं.

चहल ने रोहित से उनकी पाकिस्तान के खिलाफ पारी के बारे में पूछा, शुरू में पाकिस्तानी गेंदबाजों को समय देने के बारे में रोहित ने कहा,"इंग्लैंड में विकेट कैसा भी हो, समय देना पड़ता है. छह सात ओवर देखना पड़ता है कि क्या हो रहा है. पिच से बॉल अच्छा आ रहा है कि नहीं बैट पर."

उन्होंने टीम के बारे में कहा,"हमारे टीम में सब स्ट्रोक खेलने वाले लोग हैं. इसलिए हमें कॉशियस स्टार्ट करना था. हमने वो किया पिछले दो गेम में. हम दोनों का यही प्लान था कि नया गेंद देखना है उसके बाद मारना है."

रोहित ने कुलदीप के बारे में कहा कि कुलदीप ने बहुत अच्छी बॉलिंग की. इसके लिए उन्होंने चहल को क्रेडिट दिया और कहा कि उन्होंने एंड चेंज करने का आइडिया दिया था, फिर कप्तान से जा कर बात करने के बाद एंड चेंज हुआ और वहां उसका ड्रिफ्ट अच्छे से हुआ.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.