नई दिल्ली : भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 2007 में डेब्यू किया और वो उस भारतीय टीम का हिस्सा थे जिसने उद्घाटन विश्व टी 20 जीता, जिसमें युवराज सिंह ने अपनी प्रतिभा का अनूठा प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया था.
![Yuvi, 2011 T20 world cup](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/yuvi-s1586314087467-38_0804email_1586314098_814.jpg)
2007 टी20 वर्ल्डकप में रोहित ने किया डेब्यू
दरअसल, रोहित का टी20 डेब्यू डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ उस टी20 वर्ल्ड के मैच में हुआ था, जिसमें युवराज ने एक मैच में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड की छह गेंदों पर छह छक्के लगाए थे. भारत टी20 वर्ल्डकप फाइनल में पाकिस्तान को हराकर विश्व विजेता बना था.
रोहित ने एक इंस्टाग्राम लाइव में युवराज के साथ बातचीत में कहा, "जब मैं टीम में आया तो मेरा क्रश युवराज सिंह थे." जिन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम को 2011 वनडे वर्ल्डकप का खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई.
![Yuvraj and rohit](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/yuv-and-ro1586314087468-56_0804email_1586314098_781.jpg)
युवी पा का रोल मिलने वाला था
भारत के वर्तमान सीमित ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ''मुझे ऐसा लगा कि टीम में युवी पा (युवराज) का रोल मेरा रोल बनने वाला था, 5वें छठें नंबर पर बल्लेबाजी करना और मैच खत्म करना. मैं हमेशा उनसे बातचीत करना और सीखना चाहता था. रोहित ने बतौर मध्यक्रम बल्लेबाज अपने करियर की शुरुआत की थी.
युवराज ने बातचीत में कहा कि हमें बताना चाहिए कि हम कैसे मिले थे. इसपर रोहित ने हंसते हुए कहा कि उस हिस्से को छोड़ना बेहतर है.
युवी ने किया रोहित का स्वागत
एक घटना का जिक्र करते हुए रोहित ने कहा:, "मैं पहली बार टीम बस में था. मैं डरा हुआ था कि कहीं मैं लेट हुआ तो बस छूट जाएगी तो इसलिए मैं 30 मिनट पहले ही आ गया. मैं युवी पा की सीट पर बैठा था. वो लॉबी से चश्मा पहने हुए आ रहे थे. मैं उन्हें देखकर रोमांचित था जैसे वो आए उन्होंने स्वैग से स्वागत किया. उन्होंने मुझसे पूछा जानते हो ये किसकी सीट है ? फिर मुझे कही और बैठने के लिए बोला गया.
![Yuvraj and rohit](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rohit-and-yuvi1586314087466-78_0804email_1586314098_425.jpg)
रोहित ने कहा, "उसके बाद हमारे बीच शानदार संबंध रहे हैं. मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है. हमने मजे किए." युवराज ने कहा कि उन्हें पहले दिन से विश्वास था कि रोहित तत्कालीन युवा खिलाड़ियों में सबसे परिपक्व खिलाड़ी होगा.