नई दिल्ली : न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने अपने टि्वटर अकाउंट पर लिखा की विश्व कप 2019 का फाइनल का दिन उनके क्रिकेट करियर का सबसे अच्छा और सबसे बुरा दिन था.
साथ ही उन्होंने टीम का समर्थन करने के लिए सभी को शुक्रिया भी कहा. बता दें कि 14 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान पर मैच और सुपर ओवर टाइ होने के बाद बाउंड्री के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया था.
इस फैसले के बाद पूर्व क्रिकेटरों और क्रिकेट फैन्स ने आईसीसी की जमकर आलोचना की. इस बारे में गप्टिल ने लिखा यह विश्वास करना मुश्किल है कि लॉर्ड्स में उस अविश्वसनीय फाइनल को एक सप्ताह हो गया है.
ICC टेस्ट रैंकिंग : कोहली की बादशाहत कायम, टीम इंडिया भी रही नंबर-1
मेरे ख्याल से यह मेरे क्रिकेट करियर का सबसे शानदार और सबसे खराब दिन था, लेकिन मुझे कीवी टीम का हिस्सा होने पर गर्व है. आप सभी के सपोर्ट के लिए शुक्रिया.