पर्थ : भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए महिला टी-20 विश्व कप के छठे मैच में भारत ने बांग्लादेश को 18 रनों से मात दी. पर्थ के डब्ल्यूएसीए स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी की थी. विमेंस इन ब्लू ने बांग्लादेश के सामने 143 रनों का लक्ष्य रखा था. वहीं, बांग्लादेश ने 8 विकेट खो कर 124 रनों ही बना सके.
भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज तानिया भाटिया (2) और शेफाली वर्मा उतरी थीं. वर्मा ने 39 रना बनाए. वहीं, जेमिमा रॉड्रिग्स ने भी 34 रन बनाए थे. फिर हरमनप्रीत कौर (8), दीप्ती शर्मा (11), ऋचा घोष (14), वेदा कृष्णमूर्ती (20) और शिखा पांडे (7) भी जल्द पेवेलियन लौट गईं.
बांग्लादेश की गेंदबाजों की ओर से केवल पन्ना घोष और सलमा खातून ने ही दो-दो विकेट चटकाए.
वहीं, 143 रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने शमिमा सुल्ताना ने तीन रन और मुर्शिदा खातून ने 30 रन बनाए थे. संजीदा इस्लाम ने 10 रनों की पारी खेली फिर निगार सुल्ताना ने 35 रन बनाए. फार्गुना हक बिना खाता खोले ही आउट हुईं. फिर फहीमा खातून (17), जहानारा आलम (10), रुमाना अहमद (13), सल्मा खातून (2) और नाहिदा अक्तर (2) जल्द पेवेलियन लौट गईं.
वहीं, भारत के लिए पूनम यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. शिखा पांडे, अरुंदती रेड्डी ने 2-2 विकेट और राजेश्वरी गायकावाड ने एक विकेट लिया.
यह भी पढ़ें- महिला टी-20 विश्वकप: भारत ने बांग्लादेश को दिया 143 रनों का लक्ष्य
टीमें:
भारत: शेफाली वर्मा, तानिया भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़.
बांग्लादेश: मुर्शिदा खातुन, शमीमा सुल्ताना, संजीदा इस्लाम, निगार सुल्ताना, फरगाना होक, रुमाना अहमद, सलमा खातुन, फहीमा खातुन, जहान आलम, पन्ना घोष, नाहिदा एक्टर.