ETV Bharat / sports

ICC का बड़ा बयान, टी20 विश्व कप 2020 इतिहास में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली महिला टी20 प्रतियोगिता - टी20 विश्व कप को रिकॉर्ड लोगों ने देखा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को दावा किया कि ऑस्ट्रेलिया में इस साल खेले गए टी20 विश्व कप को रिकॉर्ड लोगों ने देखा और इस वैश्विक संस्था के डिजीटल चैनलों के जरिए रिकॉर्ड एक अरब एक करोड़ बार इससे जुड़े वीडियो देखे गए. ये आंकड़ा 2018 में खेली गयी प्रतियोगिता की तुलना में 20 गुना अधिक है.

Women’s T20 World Cup 2020
Women’s T20 World Cup 2020
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 7:48 PM IST

दुबई : आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा कि फरवरी-मार्च में आयोजित किए गए टूर्नामेंट के वीडियो को महिला क्रिकेट की पूर्व की सबसे सफल प्रतियोगिता वनडे विश्व कप 2017 की तुलना में दस गुना अधिक बार देखा गया. इन दोनों टूर्नामेंट में भारत उप विजेता रहा था लेकिन दर्शकों की संख्या के मामले में उसने अहम योगदान दिया.

International Cricket Council
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी)

आईसीसी ने कहा, ''विश्व कप के इन आंकड़ों से ये (2020 महिला टी20) विश्व कप 2019 (पुरुष वनडे) के बाद आईसीसी की सबसे सफल प्रतियोगिता बन गई और फाइनल को विश्व भर में सर्वाधिक दर्शकों ने देखा.'' इसमें कहा गया है, ''भारत के फाइनल में पहुंचने से दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ी क्योंकि 2018 की तुलना में नाकआउट चरण की दर्शक संख्या 423 प्रतिशत अधिक थी.''

Women’s T20 World Cup 2020 final
ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाड़ी

विज्ञप्ति के अनुसार, ''भारत में कुल आठ करोड़ 61 लाख 50 हजार घंटे टूर्नामेंट देखा गया जो कि 2018 के टूर्नामेंट की तुलना में 152 प्रतिशत अधिक है. भारत के फाइनल में पहुंचने और प्रसारक के भारतीय मैचों का पांच भाषाओं (अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़) में प्रसारण करने से ये सफलता मिली.

दुबई : आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा कि फरवरी-मार्च में आयोजित किए गए टूर्नामेंट के वीडियो को महिला क्रिकेट की पूर्व की सबसे सफल प्रतियोगिता वनडे विश्व कप 2017 की तुलना में दस गुना अधिक बार देखा गया. इन दोनों टूर्नामेंट में भारत उप विजेता रहा था लेकिन दर्शकों की संख्या के मामले में उसने अहम योगदान दिया.

International Cricket Council
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी)

आईसीसी ने कहा, ''विश्व कप के इन आंकड़ों से ये (2020 महिला टी20) विश्व कप 2019 (पुरुष वनडे) के बाद आईसीसी की सबसे सफल प्रतियोगिता बन गई और फाइनल को विश्व भर में सर्वाधिक दर्शकों ने देखा.'' इसमें कहा गया है, ''भारत के फाइनल में पहुंचने से दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ी क्योंकि 2018 की तुलना में नाकआउट चरण की दर्शक संख्या 423 प्रतिशत अधिक थी.''

Women’s T20 World Cup 2020 final
ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाड़ी

विज्ञप्ति के अनुसार, ''भारत में कुल आठ करोड़ 61 लाख 50 हजार घंटे टूर्नामेंट देखा गया जो कि 2018 के टूर्नामेंट की तुलना में 152 प्रतिशत अधिक है. भारत के फाइनल में पहुंचने और प्रसारक के भारतीय मैचों का पांच भाषाओं (अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़) में प्रसारण करने से ये सफलता मिली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.