नई दिल्ली : भारत की वनडे टीम की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर मंगलवार को जारी आईसीसी की बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक स्थान के फायदे के साथ 17वें स्थान पर पहुंच गई हैं.
भारतीय कप्तान मिताली राज, जिन्होंने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50 रन बनाए थे, को चार अंक का फायदा हुआ है. मिताली अभी 9वें स्थान पर विराजमान हैं.
![women ODI rankings : harmanpreet kaur at 17th and mithali raj at 7th spot](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10937032_ff.jpg)
ये भी पढ़े : अश्विन और ब्यूमोंट चुने गए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ
हरमनप्रीत ने पहले वनडे में 40 रन बनाए थे. भारत वो मैच 8 विकेट से हार गया था.
भारत ने हालांकि सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (नाबाद 80) और पूनम राउत (नाबाद 62) के बीच दूसरे विकेट लिए हुई 138 रनों की साझेदारी के दम पर दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बढ़त बना ली.
ये भी पढ़े : लक्ष्मण ने बांधे पंत के तारीफों के पूल, कहा- अधिक मौके दिए जाने की जरूरत
दक्षिण अफ्रीका की टीम मंगलवार को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 41 ओवर में 157 रन पर ढेर हो गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने मंधाना के 64 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 80 और राउत के 89 गेंदों पर आठ चौकों के सहारे नाबाद 62 रन के सहारे 28.4 ओवर में एक विकेट पर 160 रन बनाए और मैच जीत लिया.