हैदराबाद : 30 मई से शुरु होने वाले वनडे क्रिकेट विश्वकप के लिए टीमों के अंतिम-15 के ऐलान का सिलसिला जारी है. जहां पहले न्यूजीलैंड, फिर ऑस्ट्रेलिया उसके बाद जिसका सबको इंतजार था, भारत ने भी सोमवार को टीम की घोषणा कर दी. अब इसी कड़ी में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी क्रिकेट के महाकुंभ के लिए अपनी अंतिम-15 का ऐलान कर दिया है.
टीम की कमान सबसे अनुभवी और अपना आखिऱी विश्व कप खेल रहे मशरफे मुर्तजा को सौंपी गई है. वहीं सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी अपना चौथा विश्व कप खेल रही तमीम इकबाल पर और उनका साथ निभाएंगे लिट्टन दास. मध्यक्रम में टीम के पास अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम और महमुदुल्लाह मौजूद हैं. वहीं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक शाकिब अल हसन भी मौजूद हैं.
इसके अलावा टीम के पास मुस्तफिजुर रहमान और रुबेल हुसेन के रूप में अनुभवी और स्टार गेंदबाज हैं. वहीं आपको बता दें अबु जायेद के रूप में इस स्क्वॉड में एक ऐसा खिलाड़ी भी शामिला है, जिसने अभी तक एक भी अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मुकाबला नहीं खेला है.
बांग्लादेश का ये स्क्वॉड देखने के बाद ये तो साफ है कि ये टीम किसी से कम नहीं है. इस टीम ने पिछले कुछ सालों में हर बड़ी टीम को हराकर खुद को साबित भी किया है. अब देखना होगा ये टीम विश्व कप में अपने उसी प्रदर्शन को जारी रख पाती है या नहीं.