मेलबर्न: मेलबर्न स्टार्स ने महिला बिग बैश लीग (WBBL) के आने वाले छठे सीजन के लिए दक्षिण अफ्रीका की मिगनोन डु प्रीज के साथ दोबारा करार किया है. डु प्रीज तीसरे सीजन से स्टार्स के साथ हैं और वो इस बार टीम के लिए अपना 50वां WBBL मैच खेलेंगी.
डु प्रीज ने कहा, "ये अभी तक काफी खराब साल रहा है, लेकिन मैं WBBL में खेलने, बबल में शामिल होने और स्टार्स में अपने दोस्तों के साथ जुड़ने के लिए तैयार हूं."
उन्होंने कहा, "क्लब ने कुछ अच्छे करार किए हैं और हम इस सीजन क्या हासिल कर सकते हैं इसके बारे में हमें आत्मविश्वासी होना चाहिए."
बता दें कि WBBL और महिला टी20 चैलेंज की तारीखों को लेकर महिला खिलाड़ियों में खासा निराशा थी क्योंकि WBBL की तारीखें पहले ही आ चुकीं ती लेकिन टी20 चैलेंज की तारीखें बाद में आई थी जिसके बावजूद खिलाड़ियों की मौजुदगी का ध्यान न रखते हुए दोनों की डेट क्लैश कर गईं हैं.
इस मामले में भारतीय एक दिवसीय क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज टी20 चैलेंज और महिला बिग बैश लीग की तारीखों के टकराव से विदेशी खिलाड़ियों की हताशा को समझती हैं.
उनका मानना है कि बीसीसीआई ने कोरोना वायरस महामारी के बीच असामान्य हालात में चार मैचों के टूर्नामेंट के लिए अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया.
ऑस्ट्रेलियाई स्टार एलिसा हीली की अगुवाई में विदेशी खिलाड़ियों ने नुमाइशी मैचों की टाइमिंग पर सवाल उठाए चूंकि ये महिला बिग बैश लीग के दौरान ही हो रहे हैं. सितंबर में महिला टीम का इंग्लैंड दौरा रद करने के लिए भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड की आलोचना हो रही है.
इस बारे में मिताली ने मीडिया से कहा, 'लोग बहुत जल्दी निर्णय तक पहुंच जाते हैं. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और आईपीएल संचालन परिषद के प्रमुख बृजेश पटेल का रवैया महिला क्रिकेट को लेकर काफी सकारात्मक रहा है.'