हैदराबाद: क्रिकेट के मैदान पर शतक लगाने के बाद या फिर विकेट लेने के बाद खिलाड़ियों का जश्न देखने लायक होता है. इसी क्रम में साउथ अफ्रीका के चाइनामैन गेंदबाज तबरेज शम्सी का नाम भी जुड़ गया है.
तबरेज शम्सी ने मजांसी सुपर लीग में अपने एक विकेट सेलिब्रेशन के दौरान रूमाल की छड़ी बनाकर सभी को हैरान कर दिया. शम्सी ने साउथ अफ्रिका में खेले जा रहे इस लीग में बल्लेबाज विहाब लुबे को अपनी गेंद पर आउट किया तो उनका जश्न देखने लायक था.
-
WICKET!
— Mzansi Super League 🔥 🇿🇦 🏏 (@MSL_T20) December 4, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
A bit of magic from @shamsi90 🎩
#MSLT20 pic.twitter.com/IxMqRYF1Ma
">WICKET!
— Mzansi Super League 🔥 🇿🇦 🏏 (@MSL_T20) December 4, 2019
A bit of magic from @shamsi90 🎩
#MSLT20 pic.twitter.com/IxMqRYF1MaWICKET!
— Mzansi Super League 🔥 🇿🇦 🏏 (@MSL_T20) December 4, 2019
A bit of magic from @shamsi90 🎩
#MSLT20 pic.twitter.com/IxMqRYF1Ma
विहाब का विकेट लेने के बाद शम्सी ने मैदान पर ही अपनी जेब से लाल रंग का रूमाल निकाला और फिर उसे एक छड़ी में बदल दिया. उनको ऐसा करते देख दर्शक काफी रोमांचित हो गए.
तबरेज शम्सी के ये जादू वाला वीडियो मजांसी सुपर लीग ने अपने अधिकारिक टि्वटर हैंडल पर पोस्ट किया है. इस पोस्ट में लिखा गया है, 'विकेट! शम्सी की ओर से थोड़ा सा जादू भी.'
आपको बता दें कि शम्सी ने अपना ये हुनर पार्ल रॉक्स और डरबन हीट के बीच खेले गए मैच के दौरान दिखाया. वे इस लीग में पार्ल रॉक्स की ओर से खेल रहे हैं.