हैदराबाद: घरेलू क्रिकेट के सचिन कहे जाने वाले वसीम जाफर ने शनिवार को क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. इस मौके पर उन्होंने अपने सभी पुराने और नए खिलाड़ियों को धन्यवाद कहा है.
उन्होंने कहा कि क्रिकेट में देश का प्रतिनिधित्व करके मैंने अपने पिता का सपना पूरा किया, जिसके लिए मैं हमेशा गौरवान्वित महसूस करता हूं. 42 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच अप्रैल 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ कानपुर में खेला था.
![वसीम जाफर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6326875_thumbna.jpg)
घरेलू क्रिकेट के रन मशीन वसीम ने इस मौके पर कहा, 'सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरभ गांगुली, अनिल कुंबले, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंदर सहवाग और एमएस धोनी जैसे खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना मेरे लिए सम्मान की बात है.
![वसीम जाफर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6326875_thumbn.jpg)
संजय मांजरेकर मेरे पहले कप्तान थे और मुंबई टीम में सचिन, विनोद कांबली, जहीर खान, अमोल मुजुमदार और निशेल कुलकर्णी जैसे खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम हमेशा खास रहा.'
बता दें कि जाफर 1996-97 से 2012-13 के बीच 8 बार रणजी ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई टीम का हिस्सा रहे और अब लगातार दो बार से (2018 और 2019) उन्होंने विदर्भ को खिताब जितवाने में अहम भूमिका निभाई.
![वसीम जाफर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6326875_thum.jpg)
इस पिछले सीजन में उन्होंने 11 मैचों में 4 सेंचुरी लगाईं और 69.13 के औसत से 1037 रन बनाए. जाफर ने करियर के दूसरे ही प्रथम श्रेणी मैच में ट्रिपल सेंचुरी लगाकर वर्ष 2000 में भारतीय टेस्ट टीम में जगह बना ली.
उन्होंने करियर का पहला टेस्ट मैच फरवरी 2000 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला और मैच में कुल 10 रन (6 और 4) बना पाए. टेस्ट में पहली सेंचुरी लगाने में उन्हें 6 साल तक इंतजार करना पड़ गया.
![वसीम जाफर का फर्स्ट क्लास करियर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6326875_fgg.jpg)
हालांकि इसके बाद वह टेस्ट क्रिकेट में डबल सेंचुरी लगाने में भी कामयाब रहे. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 260 मैच खेलकर जाफर ने करीब 19410 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 57 शतक और 91 अर्धशतक जड़े हैं.
वहीं वसीम 150 रणजी मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं और उनके नाम यहां 12 हजार से अधिक रन हैं. ये भारतीय रेकॉर्ड है.
विदर्भ के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने वाले जाफर ने 2000 से 2008 के बीच भारत के लिए 31 टेस्ट खेलकर 1944 रन बनाए जिसमें पांच शतक और 11 अर्धशतक शामिल है. वहीं उन्होंने आठ बरस के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में भारत के लिए दो वनडे भी खेले हैं.