अबू धाबी: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले लेग स्पिनर राशिद खान ने कहा है कि विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को दबाव में लाने के लिए वह डॉट गेंदें डालने की कोशिश कर रहे थे.
राशिद ने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए. उनकी इस शानदार गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से हराकर लीग के 13वें सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की.
22 साल के राशिद को उनके इस मैच जिताऊ गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.
राशिद ने मैच के बाद अपने साथी अब्दुल समद के साथ बातचीत के दौरान कहा, " शुरू में जब मैंने अपनी पहली गेंद फेंकी, तो मैं इसे टर्न करा पा रहा था. इसलिए मैंने महसूस किया कि गेंद टर्न ले रही है और मैंने यह भी बताया कि गेंद ज्यादा टर्न ले रही है."
उन्होंने कहा, " मैंने सिर्फ सही जगह पर गेंदबाजी करने की कोशिश की और दिल्ली के बल्लेबाजों पर दबाव बनाने के लिए डॉट बॉल डालने की कोशिश की."
इस बीच, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले से आईपीएल में पदार्पण करने वाले ऑलराउंडर समद ने कहा कि उन्होंने एनरिक नार्जे के खिलाफ जो छक्का लगाया था, उससे उन्हें आगामी मैचों के लिए आत्मविश्वास मिला है.
समद ने कहा, "हां, मुझे आईपीएल में अपना पहला मैच खेलना बहुत अच्छा लगा. मैंने एनरिक नार्जे की गेंद पर एक बड़ा छक्का भी मारा. इससे मुझे विश्वास हो गया कि मैं आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर सकूंगा."
जम्मू-कश्मीर के युवा ऑलराउंडर ने अपने पदार्पण आईपीएल मैच में सात गेंदों पर 12 रन बनाए.
उन्होंने कहा, "बल्लेबाजी के लिए उतरने से पहले, टीम प्रबंधन ने मुझे खुद को व्यक्त करने और जिस तरह से मैं सामान्य रूप से खेलता हूं, उसी तरह खेलने के लिए कहा था. मैंने पहली गेंद से मारना शुरू कर दिया. मैंने एक-दो गेंदों को गंवा दिया, लेकिन जिस गेंद पर मैंने छक्का मारा उससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा."
सनराइजर्स हैदराबाद को अब अपना अगला मैच दो अक्टूबर को दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है.