हैदराबाद: भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के 13वें सीजन की तैयारियों के लिए एक मार्च से अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग के साथ जुड़ जाएंगे. इसके लिए वे 29 फरवरी को चेन्नई पहुंचेंगे.
पिछले साल खेले गए विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले के बाद धोनी ने एक भी मैच नहीं खेला है. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया ये मुकाबला भारतीय टीम 18 रनों से हार गई थी. धोनी ने इस टूर्नामेंट के बाद क्रिकेट से ब्रेक ले लिया था.
हालांकि धोनी को हाल ही में झारखंड की रणजी टीम के साथ अभ्यास करते हुए भी देखा गया था.
मिली जानकारी के मुताबिक, 'धोनी 1 मार्च को अभ्यास के लिए कैम्प में पहुंचेंगे. कुछ सप्ताह अभ्यास करने के बाद 4-5 दिन की छुट्टी लेंगे. वे आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले वे फिर से टीम से जुड़ जाएंगे.'
धोनी इससे पहले इतनी जल्दी टीम के साथ कभी नहीं जुड़े. भारतीय टीम के साथ व्यस्त रहने की वजह से पिछले कई सीजन में वे आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले टीम के साथ जुड़ते थे.
जानकारी मिली है कि रैना और रायडू पिछले तीन हफ्तों से चेपॉक में अभ्यास कर रहे हैं. वो वापस जा रहे हैं और 2 मार्च को फिर वापस आएंगे. टीम का आधिकारिक कैंप 10 मार्च से शुरू हो रहा है.'
आईपीएल के कार्यक्रम के अनुसार चेन्नई की टीम अपना पहला मुकाबला 29 मार्च को गत-चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी. जबकि टीम अपने घर में पहला मैच दो अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी.