हैदराबाद : पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. वजह ये है कि मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के मैच से पहले सहवाग ने ऐसा बयान दिया जो फैंस को बिलकुल पसंद नहीं आया. गौरतलब है कि ये मैच शारजाह में खेला गया था जिसमें मुंबई ने हैदराबाद को 34 रनों से हराया था.
वीरू ने हैदराबाद टीम का अपमान करते हुए बयान दिया और कहा कि उनको वॉकओवर दे देना चाहिए. सहवाग ने कहा, "मुझे लगता है कि हैदराबाद को वॉकओवर देना चाहिए, क्योंकि हमारी बैटिंग में दम नहीं है कि हम 200-250 रन बनाएं. हम तो 150 वाले खिलाड़ी हैं और मुंबई ने अगर पहली बैटिंग कर ली तो मुंबई बनाने वाली है 200 के ऊपर."
-
Never expected this from him @virendersehwag as if cricket is only meant for batting 😒🤦🏽♂️ #IPL2020 #MIvsSRH https://t.co/HwlQDuZa8u
— Rajesh Krishna (@itz_rajeshkrish) October 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Never expected this from him @virendersehwag as if cricket is only meant for batting 😒🤦🏽♂️ #IPL2020 #MIvsSRH https://t.co/HwlQDuZa8u
— Rajesh Krishna (@itz_rajeshkrish) October 4, 2020Never expected this from him @virendersehwag as if cricket is only meant for batting 😒🤦🏽♂️ #IPL2020 #MIvsSRH https://t.co/HwlQDuZa8u
— Rajesh Krishna (@itz_rajeshkrish) October 4, 2020
इस बयान के बाद फैंस काफी नाराज हुए और वीरू को ट्रोल करने लगे. कई फैंस ने वीरू के आईपीएल रिकॉर्ड पर सवाल खड़े कर दिए. किसी ने इस कमेंट को अपमानजनक कहा तो किसी ने इसको चीप कह दिया.
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- सहवाग मेरे पसंदीदा बल्लेबाज थे लेकिन जब से वो कमेंट्री में आए हैं मैं उनको नापसंद करने लगा हूं. ये आदमी टीनेजर की तरह बर्ताव करता है.
एक अन्य यूजर ने लिखा - सहवाग ने आईपीएल में कुछ अचीव नहीं किया 2016 की चैंपियन पर सवाल खड़े कर रहे हैं.