तिरुवनंतपुरम: वेस्टइंडीज ने भारत को दूसरे टी-20 में 8 विकेट से हरा टी-20 सीरीज में 1-1 से बराबर कर ली है. पिछले मैच में धमाकेदार अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली इस मुकाबले में सस्ते में ही आउट हो गए.
कोहली ने 17 गेंदों में दो चौकों की मदद से 19 रन की पारी खेली. इस छोटी पारी के साथ ही विराट ने टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. कोहली अब टी-20 क्रिकेट के टॉप स्कोरर हो गए हैं उन्होंने हमवतन खिलाड़ी रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है.
कोहली के अब अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 2563 रन हो चुके हैं. वहीं रोहित शर्मा के 2562 रन है. इस तरह कोहली ने टीम की हार के बावजूद विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल और चौथे नंबर पर पाकिस्तान के शोएब मलिक है.
- विराट कोहली- 2563
- रोहित शर्मा - 2562
- मार्टिन गप्टिल- 2436
- शोएब मलिक- 2263
सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड भी विराट के नाम
पिछले मैच में नाबाद 94 रन की पारी खेलकर कोहली ने इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 50 या उससे ज्यादा स्कोर बनाने के मामले में भी रोहित को पछाड़ा था. विराट ने 23 बार पचास या इससे ज्यादा रन की पारी खेली है. वहीं रोहित शर्मा ने 22 बार पचास या इससे ज्यादा रनों की पारी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खेली है.