अहमदाबाद: इंग्लैंड के हाथों पहले टी20 मैच में आठ विकेट से मिली हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि उनके बल्लेबाज पिच को पढ़ने में नाकाम रहे.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ मेहमान टीम ने पांच मैचों की सीरीज मे 1-0 की लीड ले ली है.
कोहली ने मैच के बाद कहा, "हमें पता नहीं था कि हमें उस पिच पर क्या करना है. हमने सही से शॉट्स नहीं खेले और हमें इससे पार पाना होगा. अपनी गलतियों को स्वीकार करना होगा. ये कुछ ऐसा है, जिससे एक बल्लेबाज के रूप में हमें सुधार करना होगा. पिच पर हमारा दिन अच्छा नहीं था."
फैंस से भरे लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ फाइनल खेलना मेरे बचपन का सपना था: एलेक्स हार्टले
उन्होंने कहा, "ये हमारे लिए एक बुरी शुरुआत की तरह था. मुझे लगता है कि श्रेयस की पारी हमारे लिए एक उदाहरण था कि कैसे हमें क्रीज की गहराई का इस्तेमाल करना है और बाउंस का सामना करना है. उन्होंने विकेट के स्क्वेर की तरफ शॉट खेले जबकि बाकी बल्लेबाज ऐसा करने में विफल रहे."