मैनचेस्टर : आगामी इंडियन प्रीमियर लीग और फिर भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दोनों बल्लेबाजों का सामना होगा. मैदान पर जबरदस्त प्रतिद्वंद्वियों के बीच मैदान से बाहर अच्छे संबंध हैं.
इस समय इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ गए स्मिथ ने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों से बातचीत में ये बात कही. उनसे एक प्रशंसक ने सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज का नाम लेने को कहा तो उन्होंने कोहली का नाम लिया.
कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में 59 . 34 की औसत से 11867 रन हैं. उनके नाम 43 शतक हो चुके हैं और वह सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक वनडे शतकों के रिकॉर्ड से सात शतक पीछे हैं.
![Jos buttler](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07josbuttler_0809newsroom_1599533125_369.jpg)
इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों से बातचीत में सत्र के दौरान स्मिथ ने कोहली की आरसीबी टीम के साथी और दक्षिण अफ्रीका के महान एबी डिविलियर्स को एक "अनूठा" बताया. स्मिथ, जो आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं, ने कहा कि भारत के केएल राहुल और संजू सैमसन पर आगे के समय में सभी की नजरें होंगी.
अपने राजस्थान रॉयल्स टीम के साथी जोस बटलर जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई अंतरराष्ट्रीय टी20 सीरीज में शानदार फॉर्म में थे के बारे में स्मिथ ने कहा, "शानदार खिलाड़ी. उम्मीद है कि इस हफ्ते हमारे खिलाफ कोई रन नहीं बनाएं, फिर वो आईपीएल में जितने चाहे उतने स्कोर कर सकता है."