हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम खेल के मैदान से इतर एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है. विराट कोहली पहले ऐसे भारतीय सेलिब्रिटी बन गए हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 50 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं.
इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के मामले में विराट कोहली ने बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को पीछे दिया है, जिनके इंस्टाग्राम पर 49.8 मिलियन फॉलोअर हैं.
कुछ वक्त पहले तक सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली भारतीय हस्तियों में विराट कोहली नंबर-2 पर थे, लेकिन बहुत कम वक्त में उन्होंने इस फासले को खत्म कर पहला स्थान हासिल कर लिया है.
साल 2020 की शुरुआत तक प्रियंका चोपड़ा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के मामले में विराट कोहली से आगे थी. साल की शुरुआत में प्रियंका चोपड़ा के इंस्टाग्राम पर 44.6 मिलियन फॉलोअर थे, जबकि विराट कोहली के 41.1 मिलियन फॉलोअर थे. लेकिन फरवरी के मिड में ही विराट कोहली इस फासले को खत्म कर नंबर 1 बन गए हैं.
वहीं, प्रियंका चोपड़ा अब इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के मामले में नंबर-2 हो गई हैं. उनके फॉलोअर्स फिलहाल 49.8 मिलियन हैं. इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के मामले में टॉप-10 भारतीय हस्तियों में विराट कोहली इकलौते क्रिकेटर हैं. फिलहाल महेंद्र सिंह धोनी के इंस्टाग्राम पर उनके 20.1 मिलियन फॉलोअर हैं.
विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की बात करें तो इंस्टाग्राम पर उन्हें 32.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. विराट कोहली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे टीम के साथी खिलाड़ियों और अनुष्का शर्मा के साथ अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
अगर इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स की बात की जाए तो युवेंटस के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो पहले नंबर पर हैं. जिनके इंस्टाग्राम पर 203 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
वहीं अर्जेंटीना के करिश्माई फुटबॉल स्टार लियोनल मेसी को इंस्टाग्राम पर 143 मिलियन फॉलोअर्स हैं.