नई दिल्ली : कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने भी गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी के एक ही संस्करण में मयंक अग्रवाल के सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इससे पहले गुरुवार को ही मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ ने भी ये उप्लब्धि हासिल की थी.
इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने मुंबई के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में ये कारनामा किया है. सेमीफाइनल मुकाबले से पहले पडिक्कल के खाते में 673 रन थे. कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज (737 रन) ने गुरुवार को मैच के दौरान अर्धशतक लगाया और मयंक अग्रवाल द्वारा 2017-18 में बनाए गए 723 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. 754 रनों के साथ शॉ पडिक्कल से आगे हैं.
-
Mumbai Won by 72 Run(s) (Qualified) #KARvMUM @paytm #VijayHazareTrophy #SF2 Scorecard:https://t.co/eBzWq6ZLsn
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Mumbai Won by 72 Run(s) (Qualified) #KARvMUM @paytm #VijayHazareTrophy #SF2 Scorecard:https://t.co/eBzWq6ZLsn
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 11, 2021Mumbai Won by 72 Run(s) (Qualified) #KARvMUM @paytm #VijayHazareTrophy #SF2 Scorecard:https://t.co/eBzWq6ZLsn
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 11, 2021
स्पिनर प्रशांत सोलंकी ने 20 वें ओवर में पडिक्कल को क्लीन बोल्ड कर उन्हें पवेलियन भेजा. इससे पहले दाएं हाथ के ओपनर पृथ्वी शॉ विजय हजारे ट्रॉफी के किसी एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.
पृथ्वी ने सौराष्ट्र के खिलाफ 123 गेंदों पर नाबाद 185 रन जबकि पुड्डुचेरी के खिलाफ नाबाद 227 रन वहीं दिल्ली के खिलाफ 89 गेंदों पर नाबाद 105 रन बनाए थे.
शॉ की इस पारी के बदौलत मुंबई ने कर्नाटक को 72 रन से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया. अब मुंबई का फाइनल में 14 मार्च को उत्तर प्रदेश से फाइनल मैच में सामना होगा.