कराची, पाकिस्तान: मेजबान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शुक्रवार को कराची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद कहा कि ये एक महत्वपूर्ण जीत है.
बाबर आज़म ने कहा, "यह जीत हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. टीम के लिए और एक समूह के रूप में यह जीत महत्वपूर्ण थी. क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी सीरीज में हम अच्छा नहीं खेल पाए थे. ये हमारी घरेलू सीरीज थी, इतनी बड़ी टीम के खिलाफ (दक्षिण) अफ्रीका) जिन्होंने इतने लंबे समय के बाद दौरा किया है. इसलिए वास्तव में हमें इस जीत की जरूरत थी और ये सबके लिए था कि वो देखे कि हर खिलाड़ी ने योगदान दिया है. यहां तक कि तेज गेंदबाज, स्पिनर, बल्लेबाज और क्षेत्ररक्षक, सभी ने...जब आप एक मैच जीतते हैं, तो सभी ग्यारह खिलाड़ी इसमें योगदान करते हैं, यही मैं सोचता हूं, इसलिए मैं पूरी टीम को इसका श्रेय देता हूं."
ये भी पढ़े: VIDEO: पहले टेस्ट में हार के बाद 'मानसिक रूप से मजबूत' होने की जरूरत : क्विंटन डी कॉक
उन्होंने आगे कहा, "मुझे नहीं लगता कि कोई भी प्रेशर था... हालांकि ये अफवाहें जरूर उड़ी होंगी. मुझे ये तब भी नहीं लगा था जब हम सभी कराची में इकट्ठा हुए थे. सब अच्छे से मिल रहे थे कोई कठिनाई या कोई दबाव नहीं था. परिणाम सभी को देखना चाहिए. परिणाम आसानी से नहीं आते ... कभी-कभी यह ऊपर और नीचे जा सकते हैं, प्रदर्शन ऊपर और नीचे जा सकते हैं. एक खिलाड़ी के रूप में भी सभी को ये समझने की जरूरत है. कभी-कभी समय आपके लिए अच्छा होगा, कभी-कभी ये अच्छा नहीं होगा. मुझे लगता है कि अगर हम उनसे (हार) जल्दी सीखते हैं तो ये पूरी टीम के लिए काफी बेहतर होगा."