ETV Bharat / sports

भारत के मैच में आखिरी बार अंपायरिंग कर बोले गोल्ड- रिटायर होने का यही सही समय - world cup

दिग्गज अंपायर इयान गोल्ड ने भारत और श्रीलंका के बीच हेडिंग्ले मैदान पर हुए वनडे मैच में आखिरी बार अम्पायरिंग की और कहा कि उनकी इससे बेहतर विदाई नहीं हो सकती थी.

ian
author img

By

Published : Jul 7, 2019, 7:15 PM IST

Updated : Jul 7, 2019, 7:28 PM IST

लीड्स : इंग्लैंड के इयान गोल्ड ने शनिवार को अपने 13 साल लंबे करियर को समाप्त किया. भारत के संजय मांजरेकर ने इस मौके पर गोल्ड को सम्मानित किया.

गोल्ड ने कहा,"ये एक अद्भुत अनुभव रहा. बहुत सारे लोग हैं जिन्हें मैं धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं इस सफर को शुरू करने के लिए ईसीबी और समाप्त करने के लिए आईसीसी को धन्यवाद देना चाहता हूं. ये काफी शानदार अनुभव रहा."

  • Saturday was a day of goodbyes, and there was one for umpire Ian Gould as well, who stood in his last international game.

    Congratulations on a fantastic career! pic.twitter.com/hhUTH8lZJJ

    — ICC (@ICC) July 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा,"ये समय सही है (रुकने के लिए). मेरा पिछला एक साल बेहतरीन रहा और मैंने इसका बहुत आनंद उठाया. मुझे लगा कि अब समय आगे बढ़ने और किसी अन्य व्यक्ति को मौका देने का है. कई बेहतरीन अम्पायर सामने आ रहे हैं. 12 बेहतरीन अंपायर यहां मौजूद भी हैं. ग्रुप अभी बहुत मजबूत है.
"गोल्ड इंग्लिश क्लब आर्सेनल की यूथ टीम में भी समय बिता चुके हैं जिसके कारण उन्हें गनर के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने कहा,"आपको लोगों को समझना होता है, उनसे मिलना होता है, बात करनी होती है और उनके साथ तैयारी करनी होती है. मैं सबसे यही कहूंगा कि हंसते रहिए और आनंद लीजिए."

लीड्स : इंग्लैंड के इयान गोल्ड ने शनिवार को अपने 13 साल लंबे करियर को समाप्त किया. भारत के संजय मांजरेकर ने इस मौके पर गोल्ड को सम्मानित किया.

गोल्ड ने कहा,"ये एक अद्भुत अनुभव रहा. बहुत सारे लोग हैं जिन्हें मैं धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं इस सफर को शुरू करने के लिए ईसीबी और समाप्त करने के लिए आईसीसी को धन्यवाद देना चाहता हूं. ये काफी शानदार अनुभव रहा."

  • Saturday was a day of goodbyes, and there was one for umpire Ian Gould as well, who stood in his last international game.

    Congratulations on a fantastic career! pic.twitter.com/hhUTH8lZJJ

    — ICC (@ICC) July 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा,"ये समय सही है (रुकने के लिए). मेरा पिछला एक साल बेहतरीन रहा और मैंने इसका बहुत आनंद उठाया. मुझे लगा कि अब समय आगे बढ़ने और किसी अन्य व्यक्ति को मौका देने का है. कई बेहतरीन अम्पायर सामने आ रहे हैं. 12 बेहतरीन अंपायर यहां मौजूद भी हैं. ग्रुप अभी बहुत मजबूत है.
"गोल्ड इंग्लिश क्लब आर्सेनल की यूथ टीम में भी समय बिता चुके हैं जिसके कारण उन्हें गनर के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने कहा,"आपको लोगों को समझना होता है, उनसे मिलना होता है, बात करनी होती है और उनके साथ तैयारी करनी होती है. मैं सबसे यही कहूंगा कि हंसते रहिए और आनंद लीजिए."
Intro:Body:

भारत के मैच में आखिरी बार अंपायरिंग कर बोले गुल्ड- रिटायर होने का यही सही समय





दिग्गज अंपायर इयान गुल्ड ने भारत और श्रीलंका के बीच हेडिंग्ले मैदान पर हुए वनडे मैच में आखिरी बार अम्पायरिंग की और कहा कि उनकी इससे बेहतर विदाई नहीं हो सकती थी.

लीड्स : इंग्लैंड के इयान गुल्ड ने शनिवार को अपने 13 साल लंबे करियर को समाप्त किया. भारत के संजय मांजरेकर ने इस मौके पर गुल्ड को सम्मानित किया.

गुल्ड ने कहा,"ये एक अद्भुत अनुभव रहा. बहुत सारे लोग हैं जिन्हें मैं धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं इस सफर को शुरू करने के लिए ईसीबी और समाप्त करने के लिए आईसीसी को धन्यवाद देना चाहता हूं. ये काफी शानदार अनुभव रहा."

उन्होंने कहा,"ये समय सही है (रुकने के लिए). मेरा पिछला एक साल बेहतरीन रहा और मैंने इसका बहुत आनंद उठाया. मुझे लगा कि अब समय आगे बढ़ने और किसी अन्य व्यक्ति को मौका देने का है. कई बेहतरीन अम्पायर सामने आ रहे हैं. 12 बेहतरीन अंपायर यहां मौजूद भी हैं. ग्रुप अभी बहुत मजबूत है."

गुल्ड इंग्लिश क्लब आर्सेनल की यूथ टीम में भी समय बिता चुके हैं जिसके कारण उन्हें गनर के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने कहा,"आपको लोगों को समझना होता है, उनसे मिलना होता है, बात करनी होती है और उनके साथ तैयारी करनी होती है. मैं सबसे यही कहूंगा कि हंसते रहिए और आनंद लीजिए."


Conclusion:
Last Updated : Jul 7, 2019, 7:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.