लंदन : दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने दावा किया है कि अंपायर इयान गोल्ड ने 2010 में भारतीय दर्शकों की कड़ी प्रतिक्रिया के डर से उस समय सचिन तेंदुलकर को जान बूझकर आउट नहीं दिया था जब वो वनडे क्रिकेट में ऐतिहासिक दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे.
इयान गोल्ड अंपायर थे
उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के साथ एक पॉडकास्ट में कहा, ''तेंदुलकर ने ग्वालियर में हमारे खिलाफ वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक बनाया. मुझे याद है कि जब वो 190 के आसपास था तब मैंने उसे आउट कर दिया था. इयान गोल्ड अंपायर थे और उन्होंने उसे नॉटआउट दिया था.''
एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला दोहरा शतक बनाया
स्टेन ने कहा, ''मैंने उनसे कहा कि आपने उसे आउट क्यों नहीं दिया? वो साफ आउट था. और उन्होंने कहा कि अपने चारों तरफ देखो- अगर मैंने उसे आउट दे दिया तो होटल वापस नहीं जा पाऊंगा.'' तेंदुलकर ने अंतत: नाबाद 200 रन की पारी खेलते हुए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला दोहरा शतक बनाया. भारत ने उनकी पारी की मदद से द्विपक्षीय सीरीज के दूसरे मैच में तीन विकेट पर 403 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 42.5 ओवर में 248 रन पर आउट करके 153 रन से जीत दर्ज की.