हैदराबाद : आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2020 का फाइनल मैच रविवार को भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. जहां भारत अपने पांचवें खिताब के लिए मैदान पर उतरेगी वहीं बांग्लादेश अपने पहले खिताब के लिए पूरा संघर्ष करती नजर आएगा. आपको बता दें कि दोनों टीमों का फाइनल तक का सफर आसान नहीं था.
![भारतीय बल्लेबाज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6009401_t.jpg)
यह भी पढ़ें- PBL-5 : बेंगलुरू ने पुणे को दी मात, नॉर्थईस्टर्न से होगा फाइनल मुकाबला
फिर क्वॉर्टरफाइनल में भारत का सामना तीन बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया से हुआ जिसमें टीम इंडिया ने कंगारू टीम को 74 रनों से हरा दिया और आखिर में भारत और उसके चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के बीच हुए हाईवोल्टेज मुकाबले में भी भारत ने 10 विकेट से जीत दर्ज की.
![टीम बांग्लादेश के बल्लेबाज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6009401_tsff.jpg)