ब्लोएमफोंटेन : साउथ अफ्रीका में जारी अंडर 19 विश्व कप 2020 का लीग मैच खेला जा रहा है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच ब्लोएमफोंटेन में जारी मैच में बारिश के कारण देरी हुई. भारत ने अपनी पारी खेल ली है और न्यूजीलैंड के सामने 192 रनों का लक्ष्य रखा है. आपको बता दें कि टॉस जीत कर न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था.
भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी, जिसके बाद सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और दिव्यांश सक्सेना की शानदार पारियों के बाद बारिश ने खलल डाल दी थी. जयसवाल ने दो छक्कों और चार चौकों की मदद से 53 रन बनाए. वहीं, सक्सेना ने छह चौकों की मदद से कुल 44 रनों की पारी खेली. 21 ओवर में दोनों बल्लेबाजी की साझेदारी 103 रनों की रही.
बारिश रुकने के बाद दोबारा मैच शुरू हुआ तब भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 192 रनों का लक्ष्य रखा. लम्बे समय तक हुई बारिश के कारण ये मैच प्रति पारी 23 ओवर का कर दिया गया. बारिश आने तक भारत ने 21 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 107 रन बनाए थे. इसके आगे खेलते हुए भारत ने अगले दो ओवर में आठ रन जोड़े. इसके बाद डकवर्थ-लुइस नियम के आधार पर न्यूजीलैंड को 192 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला.
गौरतलब है कि आज के मैच के लिए टीम इंडिया ने ने तीन बदलाव किए हैं. पिछले मैच में खेले कुमार कुशाग्र, शाश्वत रावत और विद्याधर पाटिल टीम का हिस्सा नहीं हैं. इनकी जगह दिव्यांश सक्सेना, अथर्व अंकोलेकर और सुशांत मिश्रा को मौका दिया है.
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियन ओपन: गॉफ ने गत चैंपियन ओसाका को हरा किया बड़ा उलटफेर
दोनों टीमें
भारत : यशस्वी जायसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, प्रियम गर्ग(कप्तान), ध्रुव जोरेल(विकेटकीपर), सिद्धेश वीर, अथर्व अंकोलेकर, रवि बिश्वनोई, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह
न्यूजीलैंड : ओली व्हाइट, राइस मारियू, फर्गुस लैलमैन, निकोलस लिडस्टोन, जेसी तैशकॉफ(कप्तान), बेकहम व्हीलर, बेन पोमारे(विकेटकीपर), हेडन डिक्सन, आदित्य अशोक, डेविड हैंककॉक, विलियम ओरुरके.