पोचेस्त्र (साउथ अफ्रीका): सेनवेस पार्क मैदान पर खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है.
विश्व कप की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं है. वहीं, पाकिस्तान भी पिछले टीम के साथ ही उतरी है.
![India U-19 vs Paksitan u-19, U-19 WC](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5951746_ep6qao_u4aaev4x.jpg)
सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले भारत ने श्रीलंका, जापान, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को हराया. वहीं, दूसरी तरफ दो बार की चैंपियन पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान को हराया. पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच हुआ मैच बेनतीजा रहा था.
बता दें कि साल 2018 में हुए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 203 रनों से करारी मात दी थी. प्रियम गर्ग के नेतृत्व में भारत एक बार फिर वही जीत दोहराने उतरेगी.
![India U-19 vs Paksitan u-19, U-19 WC](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5951746_epnw9rgwaaiooyo.jpg)
भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच अंडर-19 विश्वकप में अब तक कुल 9 मैच खेले गए हैं जिसमें से 5 में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है जबकि भारत ने चार मुकाबलों में जीत दर्ज की है.
वहीं अगर कुल मैचों की बात की जाए तो दोनों अंडर-19 टीमों ने आज तक कुल 23 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 14 बार जीत दर्ज की है और पाकिस्तान ने 8 मैच जीते हैं और एक मैच का नतीज नहीं निकला था.
![India U-19 vs Paksitan u-19, U-19 WC](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5951746_indvspak-under-19-world-cup-head-to-head-1988-2018-1.jpg)
टीमें
भारत- यशस्वी जायसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, प्रियम गर्ग (कप्तान), ध्रुव जुरेल, सिद्धेश वीर, अथर्व अंकोलेकर, रवि बिश्नोई, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह
पाकिस्तान- हैदर अली, मुहम्मद शहजाद, फहद मुनीर, रोहेल नज़ीर (कप्तान), कासिम अकरम, मोहम्मद हारिस, इरफ़ान खान, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, ताहिर हुसैन, आमिर अली, अब्दुल बंगलाजई, मोहम्मद हुरैरा, अरीश अली खान आमिर खान