ETV Bharat / sports

नाइटराइडर्स की एक और जीत, सेंट लूसिया जॉक्स को 23 रन से हराया - सेंट लूसिया जॉक्स

सेमीफाइनल से पहले ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने सेंट लूसिया जॉक्स को 23 रन से हराकर एक और जीत अपने नाम की. जॉक्स के खिलाफ इस जीत में कप्तान किरोन पोलार्ड ने बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाया .

kieron pollard
kieron pollard
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 1:15 PM IST

हैदराबाद: कैरेबियन प्रीमियम लीग में शनिवार 5 सितंबर को टूर्नामेंट का 27वां मुकाबला विजयरथ पर सवार ट्रिनबागो नाइटराइडर्स और सेंट लूसिया जॉक्स के बीच त्रिनिदाद के मैदान पर खेला गया था. लगातार आठ जीत दर्ज करने के बाद नाइटराइडर्स की निगाहें सेमीफाइनल से पहले अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने की थी.

मैच की शुरूआत सेंट लूसिया जॉक्स के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के साथ हुई. नाइटराइडर्स को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करना रास नहीं आया और टीम का पहला विकेट 12 रन के स्कोर पर ही गिर गया. शानदार फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस मात्र (8) रन बनाकर ही चलते बने. सिमंस के आउट होने के बाद टीनॉ वेबस्टर (20) और टिम सिफ्रेट (33) ने दूसरे विकेट के लिए 43 रन जोड़े और पारी को संभालने का काम किया. अनुभवी खिलाड़ी डैरेन ब्रावो ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए (50) रन बनाए. अपनी अर्धशतकीय पारी में उन्होंने एक चौका और तीन छक्के भी जड़े.

कप्तान किरोन पोलार्ड ने डेथ ओवर्स में तेज तर्रार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 21 गेंदों में (42) रन बनाए. अपनी पारी को नाइटराइडर्स के कप्तान ने तीन चौक्के और तीन छक्को से सजाया. ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने अपने 20 ओवर के खेल में 175-5 का स्कोर बनाया. सेंट लूसिया जॉक्स के लिए स्कॉट कुगलिंग दो और जहिर खान एक विकेट लेने में सफल रहे.

सेंट लूसिया जॉक्स के सामने 176 रनों का लक्ष्य था. मगर टीम 152-7 का स्कोर ही बना सकी और यह मैच 23 रन से हार गई. टीम के लिए एक समय टीम का स्कोर 84-2 था और टीम मैच जीतने की ओर अग्रसर थी. मॉर्क डेयल (40) और आंद्रे फ्लेचर (42) से टीम को जीत की पूरी पूरी उम्मीद थी. लेकिन दोनों के आउट होने के बाद टीम का मध्यक्रम मानों ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गया.

मोहम्मद नबी (17), नजीबुललाह जदरान (12) और कप्तान डैरेन सैमी (14) रन बनाकर आउट हुए. नाइटराइडर्स की जीत में कप्तान किरोन पोलार्ड ने तीन और ड्वेन ब्रावो ने दो विकेट हासिल किए. बल्ले और गेंद से लाजवाब खेल दिखाने के चलते किरोन पोलार्ड को 'मैन ऑफ द मैच' के ऑवर्ड से भी सम्मानित किया गया.

हैदराबाद: कैरेबियन प्रीमियम लीग में शनिवार 5 सितंबर को टूर्नामेंट का 27वां मुकाबला विजयरथ पर सवार ट्रिनबागो नाइटराइडर्स और सेंट लूसिया जॉक्स के बीच त्रिनिदाद के मैदान पर खेला गया था. लगातार आठ जीत दर्ज करने के बाद नाइटराइडर्स की निगाहें सेमीफाइनल से पहले अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने की थी.

मैच की शुरूआत सेंट लूसिया जॉक्स के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के साथ हुई. नाइटराइडर्स को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करना रास नहीं आया और टीम का पहला विकेट 12 रन के स्कोर पर ही गिर गया. शानदार फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस मात्र (8) रन बनाकर ही चलते बने. सिमंस के आउट होने के बाद टीनॉ वेबस्टर (20) और टिम सिफ्रेट (33) ने दूसरे विकेट के लिए 43 रन जोड़े और पारी को संभालने का काम किया. अनुभवी खिलाड़ी डैरेन ब्रावो ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए (50) रन बनाए. अपनी अर्धशतकीय पारी में उन्होंने एक चौका और तीन छक्के भी जड़े.

कप्तान किरोन पोलार्ड ने डेथ ओवर्स में तेज तर्रार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 21 गेंदों में (42) रन बनाए. अपनी पारी को नाइटराइडर्स के कप्तान ने तीन चौक्के और तीन छक्को से सजाया. ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने अपने 20 ओवर के खेल में 175-5 का स्कोर बनाया. सेंट लूसिया जॉक्स के लिए स्कॉट कुगलिंग दो और जहिर खान एक विकेट लेने में सफल रहे.

सेंट लूसिया जॉक्स के सामने 176 रनों का लक्ष्य था. मगर टीम 152-7 का स्कोर ही बना सकी और यह मैच 23 रन से हार गई. टीम के लिए एक समय टीम का स्कोर 84-2 था और टीम मैच जीतने की ओर अग्रसर थी. मॉर्क डेयल (40) और आंद्रे फ्लेचर (42) से टीम को जीत की पूरी पूरी उम्मीद थी. लेकिन दोनों के आउट होने के बाद टीम का मध्यक्रम मानों ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गया.

मोहम्मद नबी (17), नजीबुललाह जदरान (12) और कप्तान डैरेन सैमी (14) रन बनाकर आउट हुए. नाइटराइडर्स की जीत में कप्तान किरोन पोलार्ड ने तीन और ड्वेन ब्रावो ने दो विकेट हासिल किए. बल्ले और गेंद से लाजवाब खेल दिखाने के चलते किरोन पोलार्ड को 'मैन ऑफ द मैच' के ऑवर्ड से भी सम्मानित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.