कोलकाता: आईपीएल 2020 ऑक्शन कोलकाता में संपन्न हुई. आईपीएल के 13 वें सीजन में हो रही नीलामी में 12 देशों के 338 खिलाड़ियों ने अपनी किस्मत आजमाई. इस नीलामी में विदेशी खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों ने ज्यादा दिलचस्पी दिखाई.
आईए हम आपको बताते है कि इस आईपीएल में कौन से पांच खिलाड़ी सबसे महंगे बिके.
1- पैट कमिंस (15.50 करोड़)
![पैट कमिंस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5431165_ipl.jpg)
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस पर नीलामी में जमकर पैसा बरसा. कमिंस को खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की बीच कड़ी टक्कर चली, जिसमें बाद में कोलकाता नाइट राइडर्स भी शामिल हो गई और 15.50 करोड़ रुपये में अपने साथ ले गई. इसी के साथ कमिंस आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने. उन्होंने बेन स्टोक्स को पीछे किया स्टोक्स को 14.50 करोड़ में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने लिया थ. कमिंस दो करोड़ की बेस प्राइस के साथ आए थे.
2- ग्लेन मैक्सवेल (10.75 करोड़)
![ग्लेन मैक्सवेल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/glenn-maxwell_2710newsroom_1572180364_827.jpg)
आईपीएल में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी मैक्सवेल रहे. पंजाब ने हरफनमौला खिलाड़ी मैक्सवेल के लिए खूब जद्दोजहद की. अंतत मैक्सवेल को उनकी पुरानी टीम पंजाब ने 10.75 करोड़ रुपये में अपने नाम किया. मैक्सवेल दो करोड़ की बेस प्राइस के साथ आए.
3- क्रिस मॉरिस (10.00 करोड़)
![क्रिस मॉरिस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5431165_morris.jpg)
दक्षिण अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम ने खरीदा. 1.5 करोड़ बेस प्राइस वाले आरसीबी ने मॉरिस पर 10 करोड़ की बोली लगाई. पिछले सीजन में मॉरिस दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मैदान पर उतरे थे. आरसीबी से पहले मॉरिस आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं.
4- शेल्डन कॉट्रेल (8.50 करोड़)
![शेल्डन कॉट्रेल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5431165_cortrell.jpg)
5- नाथन कूल्टर नाइल (8 करोड़)
![नाथन कूल्टर नाइल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3444356_coulter-nile.jpg)
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल को नीलामी में मुंबई इंडियंस ने आठ करोड़ में खरीदा है। नाथन 1 करोड़ रुपए की बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरे थे लेकिन जब उनके लिए फ्रैंचाइजी टीमों में होड़ मची तो सब हैरान रह गए. अंत में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 8 करो़ड़ रुपए में खरीदा. नाथन कूल्टर नाइल ने आईपीएल के 26 मैचों में कुल 36 विकेट लिए हैं। वे पिछले आईपीएल सीजन में नहीं खेले थे.