नई दिल्ली: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान द्वारा चुनी गई सर्वकालिक वनडे एकादश टीम में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं.
श्रीलंका के लिए 330 वनडे मैचों में 10 हजारी रह चुके दिलशान ने सर्वकालिक वनडे एकादश टीम उन खिलाड़ियों में से चुनी है जो उनके टीम साथी रहे हैं और जिनके खिलाफ वह खेले हैं.
दिलशान ने अपनी वनडे एकादश में सलामी जोड़ी के रूप में हमवतन सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या और भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को चुना है. वहीं, तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा हैं. दिलशान ने चौथे स्थान के लिए श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने पर भरोसा जताया है.
दिलशान ने कहा, "जयसूर्या जहां आक्रामक बल्लेबाज हैं तो वहीं सचिन क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज हैं. लारा को गेंदबाजी करना काफी मुश्किल था तो वहीं जयवर्धने ने मुश्किल हालात में काफी रन बनाए हैं."
उन्होंने अपनी टीम की कप्तानी का जिम्मा ऑस्ट्रेलिया को दो बार विश्व कप दिला चुके पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को दिया है.
मध्यक्रम को मजबूती प्रदान करने के लिए दिलशान ने पोंटिंग के साथ दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जैक कैलिस को टीम में शामिल किया है.
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डीविलियर्सको टीम में विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया.उन्हें सातवें स्थान पर रखा गया हैं.
तिलकरत्ने दिलशान ने पाकिस्तान के बाएं हाथ के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज वसीम अकरम, वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज कोर्टनी वॉल्श, श्रीलंका के करिश्माई ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न को भी अपनी टीम में शामिल किया है.
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज ग्लैन मैक्ग्रा को 12वें खिलाड़ी के रूप में टीम में जगह दी है.
बता दें कि साल 1990 में डेब्यू करने वाले दिलशान ने श्रीलंका के लिए 87 टेस्ट में 5,492 रन बनाने के साथ 39 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, 330 वनडे में 10,290 रन जबकि 80 टी-20 में 1,889 रन बनाए हैं.
दिलशान की सर्वकालिक वनडे एकादश : सनथ जयसूर्या, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, महेला जयवर्धने, रिकी पोंटिंग (कप्तान), जैक कैलिस, एबी डी विलियर्स (विकेटकीपर), वसीम अकरम, कोर्टनी वॉल्श, मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न और ग्लैन मैक्ग्रा (12वें खिलाड़ी के रूप में).