हैदराबाद : अंडर-19 विश्व कप 2020 खेल चुकी भारतीय टीम के क्रिकेटर तिलक वर्मा, उनके परिवार और कोच ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और तिलक के बारे में खुल कर बात की.
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका में खेले गए विश्व कप के फाइनल तक पहुंचने वाली भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज 17 वर्षीय तिलक वर्मा अपने शहर हैदराबाद लौट चुके हैं. उनके कोच सालम बयाश ने ईटीवी भारत को बताया कि जब तिलक नौ वर्ष के थे तब उनकी अकेडमी में पहली बार आए थे. उन्होंने ये भी बताया कि तिलक सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक अभ्यास करते थे. इस बीच वे केवल दो घंटे आराम करते थे.
सालम ने कहा,"समर कैंप के लिए नौ साल का तिलक पहली बार कैंप में आया था. वो बहुत अच्छा खेल रहा था तब मैंने उसके माता-पिता से बात की कि तिलक को रेगुलर अकेडमी ज्वॉइन करवाओ. इसके बाद तिलक क्रिकेट में और रुचि लेने लगे."
तिलक की मां गायत्री से पूछा गया कि तिलक शरारती बच्चे हैं या नहीं. इसके जवाब में गायत्री ने कहा,"बच्चे शरारत करते हैं. तिलक भी अब बड़ा होकर कम शरारत करता है. देश के लिए क्रिकेट खेल रहा है, इससे हम बहुत खुश हैं."
![तिलक वर्मा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6063159_thtilak-varma.jpg)
तिलक के पिता नागराज ने पूछा गया कि उनका बेटा देश के लिए खेल रहा है इससे उनको कैसा महसूस हो रहा है. नागराज ने बताया,"इंडिया के लिए खेल रहा है, अंडर-19 खेला, इससे हमें बहुत गर्व है. रिश्तेदार और दोस्त हमें फोन कर रहे हैं और बधाई दे रहे हैं."
पढ़ाई और खेल के बारे में उन्होंने बताया कि तिलक को उन्होंने कहा था कि खेलना है तो खेल सकते हैं लेकिन पढ़ाई में डिस्टर्बेंस नहीं होना चाहिए.
तिलक के भाई तरुण वर्मा ने बताया कि वे बैडमिंटन खेलते हैं और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं. उन्होंने ये भी बताया कि वे तिलक के लिए बहुत खुश हैं. उनके दोस्त भी तिलक से मिलना चाहते हैं.
![तिलक वर्मा और कोच सालम बयाश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6063159_thtilak-varmanvt.jpg)
तिलक से पूछा गया कि परिवार और कोच के उम्मीदें आपसे जुड़ी थीं तो इसकी वजह से कभी कोई प्रेशर महसूस हुआ या नहीं. इस पर तिलक ने बताया,"ऐसा को प्रेशर नहीं लिया क्योंकि कई साल से खेल रहा हूं. बेसिक्स को फॉलो करता हूं. कोई दिक्कत आती है तो सर से बात करता हूं. अंडर-19 विश्व कप खेलना मेरा सपना था. मुझे गर्व था. विश्व कप खेल रहा था तब थोड़ा नर्वस था. मैंने सोचा कि विकेट पर थोड़ा समय देना होगा, वही किया और इसलिए मेरा पार्टनरशिप भी अच्छी हुई थी."