नई दिल्ली : न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तीन और सदस्य दूसरे राउंड के टेस्ट के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए हैं. इससे अब न्यूजीलैंड में कोरोना संक्रमित खिलाड़ियों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. खिलाड़ियों का एक और टेस्ट होना बाकी है.
![पाकिस्तान क्रिकेट टीम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/thequint_2020-12_bdcdffaa-2b2a-4b20-8c5b-be3368d97eb5_ona7kgch_0112newsroom_1606828347_665.jpg)
न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा, "टेस्ट के ताजा राउंड में क्राइस्टचर्च में पाकिस्तान के कुल 46 सदस्यों का टेस्ट किया गया, जिनका टेस्ट नेगेटिव आया है. तीन मामले की अभी भी जांच जारी है और इनमें से एक का रिजल्ट लंबित है."
मंत्रालय ने साथ ही कहा कि पाकिस्तान टीम की ट्रेनिंग पर तब तक प्रतिबंध जारी रहेगी जब तक कि स्वास्थ्य अधिकारी इजाजत न दे दे.
![पाकिस्तान क्रिकेट टीम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/more-trouble-in-pak-camp-three-more-players-test-positive-ahead-of-nz-tests--xl_0112newsroom_1606828347_907.jpg)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम 24 नवंबर को न्यूजीलैंड पहुंची थी और दौरे के तीसरे दिन उनका टेस्ट हुआ था, जिसमें सात खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए थे.
यह भी पढ़ें- स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी पर फिक्सिंग के आरोप में आठ साल का प्रतिबंध
पाकिस्तान टीम अभी 14 दिन के क्वारंटाइन में है और उसके खिलाड़ियों का तीसरा टेस्ट रविवार को होगा.