ETV Bharat / sports

डिविलियर्स के लिए प्लानिंग करने का कोई मतलब नहीं : शाहबाज नदीम - Shahbaz nadeem

नदीम ने IPL की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में अपनी टीम के साथी संदीप शर्मा से बात करते हुए कहा, "डिविलियर्स के खिलाफ प्लान यही था कि उनके सामने किसी प्लान से नहीं जाऐंगे."

there will be nothing to plan for AB Devilliers says Shahbaz nadeem
there will be nothing to plan for AB Devilliers says Shahbaz nadeem
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 3:21 PM IST

शारजाह: सनराइजर्स हैदराबाद के बाएं हाथ के स्पिनर शहबाज नदीम ने कहा है कि उनके पास रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक अब्राहम डिविलियर्स को आउट करने का प्लान नहीं था. नदीम ने शनिवार को हैदराबाद और बैंगलोर के बीच हुए मैच में डिविलियर्स का विकेट लिया था.

there will be nothing to plan for AB Devilliers says Shahbaz nadeem
शाहबाज नदीम

नदीम ने IPL की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में अपनी टीम के साथी संदीप शर्मा से बात करते हुए कहा, "डिविलियर्स के खिलाफ प्लान यही था कि उनके सामने किसी प्लान से नहीं जाऐगे."

उन्होंने कहा, "जब मैंने उनका विकेट लिया उससे पहले वो मेरे पर उसी ओवर में छक्का मार चुके थे. इसलिए मैंने सोचा कि मैं उन्हें ऑफ स्टम्प पर गेंद करता हूं और किस्मत से गेंद डीप एक्सट्रा कवर पर गई."

उन्होंने कहा, "ये हमारे लिए बड़ा विकेट था. डिविलियर्स के बाद हमारे लिए डेथ ओवरों में गेंदबाजी करना मुश्किल हो गया था."

हैदराबाद ने ये मैच पांच विकेट से अपने नाम किया था.

शारजाह: सनराइजर्स हैदराबाद के बाएं हाथ के स्पिनर शहबाज नदीम ने कहा है कि उनके पास रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक अब्राहम डिविलियर्स को आउट करने का प्लान नहीं था. नदीम ने शनिवार को हैदराबाद और बैंगलोर के बीच हुए मैच में डिविलियर्स का विकेट लिया था.

there will be nothing to plan for AB Devilliers says Shahbaz nadeem
शाहबाज नदीम

नदीम ने IPL की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में अपनी टीम के साथी संदीप शर्मा से बात करते हुए कहा, "डिविलियर्स के खिलाफ प्लान यही था कि उनके सामने किसी प्लान से नहीं जाऐगे."

उन्होंने कहा, "जब मैंने उनका विकेट लिया उससे पहले वो मेरे पर उसी ओवर में छक्का मार चुके थे. इसलिए मैंने सोचा कि मैं उन्हें ऑफ स्टम्प पर गेंद करता हूं और किस्मत से गेंद डीप एक्सट्रा कवर पर गई."

उन्होंने कहा, "ये हमारे लिए बड़ा विकेट था. डिविलियर्स के बाद हमारे लिए डेथ ओवरों में गेंदबाजी करना मुश्किल हो गया था."

हैदराबाद ने ये मैच पांच विकेट से अपने नाम किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.