हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने आगामी आईपीएल 13वें सीजन के लिए अपने शेड्यूल को शनिवार को जारी कर दिया है.
सनराइजर्स की टीम इस साल अपना पहला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ 1 अप्रेल को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी.
इस टीम का अंतिम लीग स्टेज मैच 15 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होगा. हालांकि आईपीएल की तरफ से इस साल के सीजन के शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल की एक बार चैंपियन बन चुकी है. साल 2016 में रॉयल चैलेंजर बैंगलौर को रोमांचक मुकाबले में 8 रनों से हराकर खिताब जीता था.
साथ ही 2018 में केन विलियमसन की कप्तानी में ये टीम फाइनल में पहुंची थी हांलाकि उस मैच में टीम को 8 विकेट से बड़ी हार झेलनी पड़ी थी. साल 2013 में आईपीएल से जुड़ी इस टीम ने अपने पहले सीजन में ही प्लेऑफ में जगह बनाई थी.
ये भी पढ़े- NZ vs IND: फिटनेस टेस्ट में पास हुए इशांत, जल्द ही भारतीय टीम से जुड़ेंगे
ये टीम साल 2017 और साल 2019 में भी प्लेऑफ तक पहुंची थी. इस साल सनराइजर्स ने केन विलियमसन और डेविड वॉर्नर के साथ साथ खलील अहमद और विजय शंकर को भी रिटेन किया है.
साथ ही विस्फोटक बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल, दीपक हुड्डा और युसुफ पठान को रिलीज किया है.
टीम के भरोसेमंद खिलाड़ी शाकिब अल हसन एक साल के बैन की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं. हैदराबाद से इस साल अपनी टीम में अंडर 19 भारतीय टीम के कप्तान रहे प्रियम गर्ग और मिशेल मार्श को शामिल किया है.