ETV Bharat / sports

4 अंतरराष्ट्रीय कप्तानों के साथ हैदराबाद कर रही है मजबूत प्रदर्शन

एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन और वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर ने दबाव की स्थिति में विकेट पर खड़े होकर टीम को जीत दिलाई.

Sunrisers hyderabad having 4 international captain in their team which led them to the semifianls of IPL
Sunrisers hyderabad having 4 international captain in their team which led them to the semifianls of IPL
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 1:48 PM IST

नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद टीम में चार अंतर्राष्ट्रीय कप्तान हैं और टीम प्रबंधन उनकी मौजूदगी का भरपूर फायदा उठा रहा है. एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन और वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर ने दबाव की स्थिति में विकेट पर खड़े होकर टीम को जीत दिलाई.

दोनों ने 65 रनों की साझेदारी कर हैदराबाद को दूसरे क्वालीफायर में पहुंचाया.

Sunrisers hyderabad having 4 international captain in their team which led them to the semifianls of IPL
राशिद खान और डेविड वॉर्नर

ये भी पढ़े: WOMEN T20 CHALLENGE: फाइनल में जगह बनाने के लिए आज सुपरनोवाज और ट्रेलब्लाजर्स की टीमें होंगी आमने-सामने

होल्डर ने गेंदबाजी में भी अहम योगदान दिया और तीन विकेट निकाले जिसमें बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली का विकेट भी शामिल है. इन दोनों के अलावा अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान भी हैं जो टीम की गेंदबाजी की धुरी हैं. राशिद ने विकेट तो नहीं लिया लेकिन किफायती गेंदबाजी की. राशिद ने चार ओवरों में 22 रन ही दिए.

होल्डर 22 अक्टूबर से टीम के साथ खेल रहे हैं, तब से हैदराबाद ने 6 मैचों में से पांच मैच जीते हैं. अब वो आईपीएल खिताब से दो कदम दूर है.

होल्डर ने छह मैचों में 13 विकेट लिए हैं. इसके अलावा बल्ले से भी उन्होंने कुछ अच्छी पारियां खेलीं.

विलियम्सन ने बैंगलोर के खिलाफ 44 गेंदें पर नाबाद 50 रनों की पारी खेल कर टीम को जीत दिलाई थी. इसके अलावा दिल्ली के खिलाफ भी उन्होंने 26 गेंदों पर 41 रन बनाए थे. मध्य क्रम में उनकी मौजूदगी से टीम को मजबूती मिली है. हैदराबाद ने उन्हें कुछ मैचों में बाहर बैठाया था लेकिन फिर उनको टीम में लेकर आए.

होल्डर ने विलियम्सन के साथ साझेदारी के बारे में कहा, "हमारे बीच धैर्य था. केन के रहने से स्थिति बेहतर थी."

ये भी पढ़े: प्रदर्शन में आई गिरावट बनी टूर्नामेंट से बाहर होने की वजह: RCB, हेड कोच कैटिच

इस साझेदारी पर विलियम्स ने कहा, "वो (होल्डर) मुझसे ज्यादा शांत हैं. टीम में हरफनमौला खिलाड़ी का रोल उन्होंने बखूबी निभाया है."

राशिद खान हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा 19 विकेट लेने वाल गेंदबाज हैं. उससे भी अहम उनका इस सीजन में इकॉनोमी रेट है जो सर्वश्रेष्ठ है. उन्होंने 5.30 रन प्रति ओवर दिए हैं.

होल्डर ने राशिद के बारे में कहा, "राशिद आक्रमण का नेतृत्व करते हैं. मेरे पास विलियम्सन और राशिद के लिए शब्द नहीं है."

नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद टीम में चार अंतर्राष्ट्रीय कप्तान हैं और टीम प्रबंधन उनकी मौजूदगी का भरपूर फायदा उठा रहा है. एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन और वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान जेसन होल्डर ने दबाव की स्थिति में विकेट पर खड़े होकर टीम को जीत दिलाई.

दोनों ने 65 रनों की साझेदारी कर हैदराबाद को दूसरे क्वालीफायर में पहुंचाया.

Sunrisers hyderabad having 4 international captain in their team which led them to the semifianls of IPL
राशिद खान और डेविड वॉर्नर

ये भी पढ़े: WOMEN T20 CHALLENGE: फाइनल में जगह बनाने के लिए आज सुपरनोवाज और ट्रेलब्लाजर्स की टीमें होंगी आमने-सामने

होल्डर ने गेंदबाजी में भी अहम योगदान दिया और तीन विकेट निकाले जिसमें बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली का विकेट भी शामिल है. इन दोनों के अलावा अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान भी हैं जो टीम की गेंदबाजी की धुरी हैं. राशिद ने विकेट तो नहीं लिया लेकिन किफायती गेंदबाजी की. राशिद ने चार ओवरों में 22 रन ही दिए.

होल्डर 22 अक्टूबर से टीम के साथ खेल रहे हैं, तब से हैदराबाद ने 6 मैचों में से पांच मैच जीते हैं. अब वो आईपीएल खिताब से दो कदम दूर है.

होल्डर ने छह मैचों में 13 विकेट लिए हैं. इसके अलावा बल्ले से भी उन्होंने कुछ अच्छी पारियां खेलीं.

विलियम्सन ने बैंगलोर के खिलाफ 44 गेंदें पर नाबाद 50 रनों की पारी खेल कर टीम को जीत दिलाई थी. इसके अलावा दिल्ली के खिलाफ भी उन्होंने 26 गेंदों पर 41 रन बनाए थे. मध्य क्रम में उनकी मौजूदगी से टीम को मजबूती मिली है. हैदराबाद ने उन्हें कुछ मैचों में बाहर बैठाया था लेकिन फिर उनको टीम में लेकर आए.

होल्डर ने विलियम्सन के साथ साझेदारी के बारे में कहा, "हमारे बीच धैर्य था. केन के रहने से स्थिति बेहतर थी."

ये भी पढ़े: प्रदर्शन में आई गिरावट बनी टूर्नामेंट से बाहर होने की वजह: RCB, हेड कोच कैटिच

इस साझेदारी पर विलियम्स ने कहा, "वो (होल्डर) मुझसे ज्यादा शांत हैं. टीम में हरफनमौला खिलाड़ी का रोल उन्होंने बखूबी निभाया है."

राशिद खान हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा 19 विकेट लेने वाल गेंदबाज हैं. उससे भी अहम उनका इस सीजन में इकॉनोमी रेट है जो सर्वश्रेष्ठ है. उन्होंने 5.30 रन प्रति ओवर दिए हैं.

होल्डर ने राशिद के बारे में कहा, "राशिद आक्रमण का नेतृत्व करते हैं. मेरे पास विलियम्सन और राशिद के लिए शब्द नहीं है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.