ETV Bharat / sports

भारतीय बल्लेबाजों को दोष देना ठीक नहीं : सुनील गावस्कर

पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने एक मीडिया हाउस से कहा, "भारतीय बल्लेबाज जिस तरह से आउट हुए उसके लिए उन्हें दोष नहीं देना चाहिए क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की."

Sunil gavaskar on Adelaide said, indian batsman are not to be blamed
Sunil gavaskar on Adelaide said, indian batsman are not to be blamed
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 5:23 PM IST

एडिलेड: पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में भारतीय टीम के दूसरी पारी में 36 रनों पर समेटने के बाद कहा है कि बल्लेबाजों को इसके लिए दोष देना ठीक नहीं हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी काफी शानदार थी.

जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने आपस में नौ विकेट बांटकर भारत को टेस्ट मैच की एक पारी में उसके न्यूनतम स्कोर पर समेट दिया. इस मैच में मेजबान टीम ने आठ विकेट से जीत हासिल की.

Sunil gavaskar on Adelaide said, indian batsman are not to be blamed
सुनील गावस्कर

गावस्कर ने एक मीडिया हाउस से कहा, "भारतीय बल्लेबाज जिस तरह से आउट हुए उसके लिए उन्हें दोष नहीं देना चाहिए क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की."

इससे पहले भारत का टेस्ट की एक पारी में न्यूनतम स्कोर 42 था, जो उसने 46 साल पहले जून 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था. गावस्कर इस मैच का हिस्सा थे.

गावस्कर ने कहा, "जब से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया है तब से ये उनका सबसे कम टेस्ट स्कोर है, ये देखना अच्छा नहीं है. लेकिन जो टीमें इस तरह की गेंदबाजी का सामना करती उन्हें भी परेशानी होती. हो सकता है कि वो 36 पर ऑल आउट नहीं होतीं लेकिन हो सकता है 72, 80,90 पर होती. जिस तरह से हेजलवुड और कमिंस ने गेंदबाजी की और मिशेल स्टार्क ने जो शुरुआत की तीन ओवर फेंके वो शानदार थे. इसलिए भारतीय बल्लेबाजों को दोष देना सही नहीं है."

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने भी कहा कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की लाइन और लैंग्थ बेहतरीन थी जिसे खेलना बल्लेबाजों के लिए मुश्किल था.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सीरीज से पहले कहा था कि भारत को टेस्ट सीरीज में हार मिलेगी. वॉन ने शनिवार को ट्वीट किया, "कहा था ना.. भारत को टेस्ट सीरीज में हार मिलेगी."

वॉन ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया टीम टेस्ट सीरीज में 4-0 से जीत हासिल करेगी.

एडिलेड: पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में भारतीय टीम के दूसरी पारी में 36 रनों पर समेटने के बाद कहा है कि बल्लेबाजों को इसके लिए दोष देना ठीक नहीं हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी काफी शानदार थी.

जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने आपस में नौ विकेट बांटकर भारत को टेस्ट मैच की एक पारी में उसके न्यूनतम स्कोर पर समेट दिया. इस मैच में मेजबान टीम ने आठ विकेट से जीत हासिल की.

Sunil gavaskar on Adelaide said, indian batsman are not to be blamed
सुनील गावस्कर

गावस्कर ने एक मीडिया हाउस से कहा, "भारतीय बल्लेबाज जिस तरह से आउट हुए उसके लिए उन्हें दोष नहीं देना चाहिए क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की."

इससे पहले भारत का टेस्ट की एक पारी में न्यूनतम स्कोर 42 था, जो उसने 46 साल पहले जून 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था. गावस्कर इस मैच का हिस्सा थे.

गावस्कर ने कहा, "जब से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया है तब से ये उनका सबसे कम टेस्ट स्कोर है, ये देखना अच्छा नहीं है. लेकिन जो टीमें इस तरह की गेंदबाजी का सामना करती उन्हें भी परेशानी होती. हो सकता है कि वो 36 पर ऑल आउट नहीं होतीं लेकिन हो सकता है 72, 80,90 पर होती. जिस तरह से हेजलवुड और कमिंस ने गेंदबाजी की और मिशेल स्टार्क ने जो शुरुआत की तीन ओवर फेंके वो शानदार थे. इसलिए भारतीय बल्लेबाजों को दोष देना सही नहीं है."

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने भी कहा कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की लाइन और लैंग्थ बेहतरीन थी जिसे खेलना बल्लेबाजों के लिए मुश्किल था.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सीरीज से पहले कहा था कि भारत को टेस्ट सीरीज में हार मिलेगी. वॉन ने शनिवार को ट्वीट किया, "कहा था ना.. भारत को टेस्ट सीरीज में हार मिलेगी."

वॉन ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया टीम टेस्ट सीरीज में 4-0 से जीत हासिल करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.