अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद में बना नया मोटेरा स्टेडियम देखने लायक है. ये दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, इसके देख भारतीय ही नहीं बल्कि इंग्लैंड के खिलाड़ी भी हक्के-बक्के रह गए. इस स्टेडियम में एक साथ 1 लाख 10 हजार लोग एक साथ मैच देख सकते हैं.
आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का तीसरे मैच डे-नाइट टेस्ट होगा. इस मैच से पहले रोहित शर्मा, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, स्टुअर्ट ब्रॉड, बेन स्टोक्स आदि ने इसकी तारीफों के पुल बांधे हैं. अब इंग्लैंड के स्टार पेसर ब्रॉड ने भी इसकी तारीफ की है और कहा है कि ये स्टेडियम फैंस के शोर के मामले में एमसीजी में टक्कर देगा. आपको बता दे कि एमसीजी की सिटिंग कैपेसिटी 90 हजार है.
ब्रॉड ने अपने डेली मेल के कॉलम में लिखा- मुझे ये कहना होगा कि मोटेरा स्टेडियम, दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम, बहुत आकर्षक है. ये खाली है तो एक कोलोजियम की तरह लग रहा है. मैं सिर्फ ये सोच रहा हूं कि बुधवार को 55000 लोग यहां मैच देखने आएंगे और 110000 लोग यहां विश्व कप में आएंगे, मुझे नहीं पता कि हम आपस में बात करेंगे तो सुनाई देगा या नहीं.
यह भी पढ़ें- कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर भी PSL में खेलेंगे वहाब रियाज और डेरेन सैमी
ब्रॉड ने आगे कहा, "सबसे ज्यादा शोर वाला स्टेडियम मुझे 2017-18 में एमसीजी लगा था जब हम वहां एशेज खेल रहे थे और मैंने डेविड वॉर्नर को 99 पर कैच आउट किया था लेकिन वो गेंद टॉम करन ने नो बॉल डाल दी थी. जब वॉर्नर ने अगली गेंद पर अपना शतक पूरा किया तब लोगों ने काफी शोर मचाया था."