दुबई: ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर एक रैपिड फायर राउंड खेल रहे थे. वहीं अभी ये दोनों खिलाड़ी यूएई में आयोजित हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं.
स्मिथ -जो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स में बटलर के साथी हैं - उन्होंने बटलर और बेन स्टोक्स को चुना ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा बनाने के लिए.
ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी ने 2019 एशेज में एजबेस्टन में लगाए अपने शतक को सबसे पसंदीदा पारी चुना है.
ये भी पढ़े: पहली बार भारतीय टीम में चुने जाने पर बोले चक्रवर्ती, उम्मीद नहीं थी
बता दें कि एजबेस्टन टेस्ट स्मिथ की वापसी के बाद का पहला टेस्ट मैच था. इससे पहले स्मिथ और वॉर्नर दोनों को सैंडपेपर गेट के चलते 1 साल तक बैन कर दिया गया था.
राजस्थान रॉयल्स के दोनों खिलाड़ी बटलर और स्मिथ के बीच हुई बातचीत के कुछ अंश इस प्रकार हैं-
जोस बटलर: "इंग्लैंड के दो ऐसे खिलाड़ियों का नाम बतांए जिनको आप ऑस्ट्रेलियाई टीम में लेना चाहेंगे?
स्टीव स्मिथ: "2 इंग्लैंड के खिलाड़ी? आप (बटलर) और स्टोक्स (बेन स्टोक्स)."
जोस बटलर: "राजस्थान रॉयल्स के साथ ही रहना. मुझे ये जवाब पसंद आया."
स्टीम स्मिथ: "बस इतना ही... (हंसते हुए)"
जोस बटलर: "आपकी सबसे यादगार पारी क्या है?"
स्टीवन स्मिथ: "शायद वो पारी जिसमें मैने शातक लगाया ता एजबेस्टन में आपकी टीम के खिलाफ (इंग्लैंड के खिलाफ 2019 में एशेज में). पहली पारी, मुझे याद है. एक साल तक नहीं खेलने के बाद वापस आना. एशेज हमेशा बहुत बड़ा होता है, है ना? तो, उस एक के साथ जाउंगा.
जोस बटलर: "सबसे ज्यादा किस टीममेट से चिंड़ मचती है आपको?"
स्टीवन स्मिथ: "नाथन लियोन, वो एक कीट है. हमेशा आपको छूता रहेगा. जाहिर है कि इस समय (COVID के दौरान) नहीं, वो आपके बहुत करीब नहीं आ सकता है, लेकिन वो काफी परेशान करता है."