ETV Bharat / sports

VIDEO : केदार जाधव हमारे नंबर-4 हैं, वो दोहरी भूमिका अदा करते हैं - CSK कोच

केदार जाधव के नंबर 4 पर खेलने पर कई लोगों ने आलोचना की है. इस पर स्टीफेन फ्लेमिंग ने उनका बचाव करते हुए बयान दिया है.

Stephen Fleming
Stephen Fleming
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 11:23 AM IST

दुबई : सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई के मैच हारने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफेन फ्लेमिंग ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए हैं.

देखिए वीडियो

पहले 10 ओवर में टीम रन नहीं बना पा रही है, ये कितनी बड़ी परेशानी है और इसे ठीक करने के लिए क्या कर रहे हैं? इस पर फ्लेमिंग ने कहा, "हां ये परेशानी की बात है, आप खुद को दबाव में नहीं डालना चाहते. कई खिलाड़ी अभी भी अपने फॉर्म के साथ संघर्ष कर रहे हैं. प्लेसिस और रायडू फॉर्म में हैं लेकिन वे योगदान नहीं दे पा रहे हैं. टॉप ऑर्डर के बड़े खिलाड़ियों को फॉर्म वापस लानी होगी तभी ये टूर्नामेंट जीत सकते हैं."

केदार जाधव के नंबर 4 पर खेलने पर कई लोगों ने आलोचना की है. इस पर स्टीफेन ने कहा, "वो हमारा नंबर-4 है, धोनी मिडल में खेलने वाले खिलाड़ी हैं. केदार जाधव हमारे नंबर-4 हैं, वो दोहरी भूमिका अदा करते हैं, अगर हनको अच्छी शुरुआत मिल जाए तो वे बाद में आएंगे और धोनी पहले आएंगे. अगर विकेट जल्दी गिर गए तो वो नंबर 4 पर ही आएंगे."

केदार जाधव
केदार जाधव

हैदराबाद के खिलाफ मैच में सीएसके का स्कोर 26/2 था तब केदार बल्लेबाजी करने उतरे. वो तीन गेंदों पर 10 रन बना कर आउट हो गए. फिर धोनी और जडेजा ने 72 रनों की पार्टनरशिप की. जडेजा 50 रन बना कर आउट हो गए और धोनी 47 पर नाबाद रहे.

यह भी पढ़ें- डेविड वॉर्नर ने की चोटिल हुए भुवी के बारे में बात, देखिए VIDEO

रविंद्र जडेजा की बल्लेबाजी की तारीफ करने हुए उन्होंने कहा, "जडेजा की पारी अच्छी थी, हम मुश्किल में थे इसलिए धोनी और जडेजा को समय लेना था. वो हमको काफी करीब ले गए और धोनी का मुमेंटम काफी अच्छा था."

दुबई : सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई के मैच हारने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफेन फ्लेमिंग ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए हैं.

देखिए वीडियो

पहले 10 ओवर में टीम रन नहीं बना पा रही है, ये कितनी बड़ी परेशानी है और इसे ठीक करने के लिए क्या कर रहे हैं? इस पर फ्लेमिंग ने कहा, "हां ये परेशानी की बात है, आप खुद को दबाव में नहीं डालना चाहते. कई खिलाड़ी अभी भी अपने फॉर्म के साथ संघर्ष कर रहे हैं. प्लेसिस और रायडू फॉर्म में हैं लेकिन वे योगदान नहीं दे पा रहे हैं. टॉप ऑर्डर के बड़े खिलाड़ियों को फॉर्म वापस लानी होगी तभी ये टूर्नामेंट जीत सकते हैं."

केदार जाधव के नंबर 4 पर खेलने पर कई लोगों ने आलोचना की है. इस पर स्टीफेन ने कहा, "वो हमारा नंबर-4 है, धोनी मिडल में खेलने वाले खिलाड़ी हैं. केदार जाधव हमारे नंबर-4 हैं, वो दोहरी भूमिका अदा करते हैं, अगर हनको अच्छी शुरुआत मिल जाए तो वे बाद में आएंगे और धोनी पहले आएंगे. अगर विकेट जल्दी गिर गए तो वो नंबर 4 पर ही आएंगे."

केदार जाधव
केदार जाधव

हैदराबाद के खिलाफ मैच में सीएसके का स्कोर 26/2 था तब केदार बल्लेबाजी करने उतरे. वो तीन गेंदों पर 10 रन बना कर आउट हो गए. फिर धोनी और जडेजा ने 72 रनों की पार्टनरशिप की. जडेजा 50 रन बना कर आउट हो गए और धोनी 47 पर नाबाद रहे.

यह भी पढ़ें- डेविड वॉर्नर ने की चोटिल हुए भुवी के बारे में बात, देखिए VIDEO

रविंद्र जडेजा की बल्लेबाजी की तारीफ करने हुए उन्होंने कहा, "जडेजा की पारी अच्छी थी, हम मुश्किल में थे इसलिए धोनी और जडेजा को समय लेना था. वो हमको काफी करीब ले गए और धोनी का मुमेंटम काफी अच्छा था."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.